सीधी(ईन्यूज एमपी)- सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला द्वारा जिलेवासियों को एक और सौगात प्रदान की गई है | जिले में लम्बे समय से बंद पड़ी होम्योपैथिक चिकित्सालय को शुरू करने के लिए सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल द्वारा आयुष मंत्रालय के मंत्री रामकिशोर नानो कवरे को पत्र लिखकर सीधी जिले में होम्योपैथिक चिकित्सालय/औषधालय खोलने की मांग रखी गई थी |जिसपर आयुष मंत्री द्वारा संज्ञान लेते हुए प्रमुख सचिव आयुष को पत्र के माध्यम से प्रकरण के परिक्षण व नियमानुसार कार्यवाही के आदेश दिए है साथ ही सीधी विधायक को उक्त आशय से पत्र के माध्यम से अवगत भी कराया गया है| पूरे मामले में देखा जाये तो जल्द ही सीधी जिले को होम्योपैथिक अस्पताल की सौगात मिल सकती है| बतादे की सीधी जिले के भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला द्वारा सीधी जिले के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य की सौगात दी जा चुकी है और समय समय पर जिले के विकास के लिए वों सदैव प्रयासरत ही रहे है, जिले में उनका योगदान सर्वविदित है और इसी के चलते उनकी छवी भी बनी हुई है, जिले का चहुमुखी विकास उनके परिश्रम की कहानी कह रहा है जिले में चारो ओर उन्ही के चर्चे है , और हो भी क्यों न उनके कार्य ही ऐसे है |