enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी- 16 से 20 अगस्त तक होगा ग्राम सभाओं का आयोजन,सीईओ जिला पंचायत ने जारी किए निर्देश......

सीधी- 16 से 20 अगस्त तक होगा ग्राम सभाओं का आयोजन,सीईओ जिला पंचायत ने जारी किए निर्देश......

सीधी (ईन्यूज एमपी)-मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल नामदेव धोटे द्वारा समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को निर्देशित किया गया है कि शासन के निर्देशानुसार जारी एजेंडा के बिंदुओं को सम्मिलित करते हुए 16 से 20 अगस्त के मध्य ग्राम सभाओं का आयोजन सुनिश्चित करायें।
उल्लेखनीय है कि म.प्र. पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा-6 मध्यप्रदेश अनुसूचित क्षेत्र की ग्राम सभा (गठन सम्मिलन की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन) नियम 1998 और म.प्र. ग्राम सभा (सम्मिलन की प्रक्रिया) नियम 2001 के प्रावधानों के अनुसार प्रत्येक ग्राम में 16 अगस्त 2021 से 20 अगस्त 2021 तक ग्राम सभाओं का चरणबद्ध आयोजन किये जाने के निर्देश प्राप्त हैं। जिसमें उक्त ग्राम सभा बैठक में अपने स्तर से शासकीय कर्मचारी को नोडल अधिकारी के रूप में नाम निर्दिष्ट किया जाना है। ग्राम सभा बैठक की सूचना ग्राम पंचायत कार्यालय के सूचना पटल तथा संबंधित गांव के सहज दृश्य स्थान पर चस्पा की जाए तथा ग्राम सभा आयोजन की संबंधित गांव में डोडी (मुनादी) कराई जाये।
सीईओ जिला पंचायत श्री धोटे ने निर्देशित किया है कि शासन द्वारा प्राप्त निर्देश में 16 अगस्त 2021 से 20 अगस्त 2021 तक आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं के संबंध में एजेण्डा बिन्दुओं के साथ ग्राम सभा के लिए निर्धारित स्थायी तथा स्थानीय कार्यसूची को शामिल कर कोविड 19 के महामारी के नियमों का पालन करते हुए 16 अगस्त 2021 से 20 अगस्त 2021 तक ग्राम सभाओं के नियमित एजेण्डा के साथ संलग्न पत्र में दिये गये अतिरिक्त बिन्दुवार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार