enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *सीधी-तालाब में डूबने से 15 वर्षीय बालक की हुई मौत*

*सीधी-तालाब में डूबने से 15 वर्षीय बालक की हुई मौत*

पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):- मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी मड़वास के कतरवार में आज नहाने गए एक बालक की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है। ग्रामीणों सहित मड़वास पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को तकरीबन 3  बजकर 30 मिनट पर तालाब में नहाने गए 15 वर्षीय  बालक शिवकुमार कुशवाहा पिता नंदलाल कुशवाहा की मौत हो गई। कतरवार के सहायक सचिव नागेंद्र जायसवाल द्वारा मीडिया को  बताया कि मृतक शिवकुमार कुशवाहा हर दिन की तरह आज भी अपने घर से मवेशियों को चराने निकला था। जो तालाब के पास मवेशी चराते हुए भैंसहरा खारा तालाब में 3 बजे के करीब नहाने गया था। जिसकी नहाते समय तालाब में डूबने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी गांव के लोगों के द्वारा परिजनों को दी गई। जानकारी होने पर रोते बिलखते परिजन तालाब के पास पहुँचे परिजनों द्वारा घटना की सूचना मड़वास पुलिस चौकी को दी गई। सूचना उपरांत मड़वास पुलिस चौकी प्रभारी केदार परौहा मौके पर पहुँचकर पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पोस्टमार्टम उपरांत देर शाम शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया।

Share:

Leave a Comment