सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले में काफी समय के बाद हुई तेज व लगातार बारिश ने हर क्षेत्र में लोगों को परेशान किया है, फिर चाहे वह ग्रामीण क्षेत्रों हो,मंदिर हो या बाजार हर जगह लोग पानी की मार से आज परेशान दिखे। चुरहट बाजार का तो आलम यह रहा की बीच चौराहे पर स्थित ज्यादातर दुकानों में पानी घुस गया। चुरहट बाजार आज पूरी तरह से तालाब बना हुआ दिखा, जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण बाजार में जलभराव की भयानक स्थित देखी गई, बीच सड़क में जमा हुआ जल बढ़ते बढ़ते लोगों की दुकानों में जा घुसा जिससे व्यापारियों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण मजबूरन जेसीबी की मदद से आनन-फानन में नालियां बनाकर किसी कदर बीच बाजार से पानी को निकाला गया। चुरहट के व्यापारी बसंत गुप्ता की माने तो पानी दुकानों में घुसने के कारण काफी नुकसान हुआ है, नगर परिषद द्वारा समय रहते जल निकासी की व्यवस्था न करने के कारण यह स्थिति निर्मित हुई है, साथ ही बीच बाजार में स्थित सड़क में इतने गड्ढे हैं कि बारिश के कारण सड़क खेतों में तब्दील हो गई है। वहीं दूसरी ओर सावन माह में आस्था का केंद्र बने बढ़ौरा शिव मंदिर में भी आज भक्तों आवागमन बाधित रहा कारण की मंदिर के दोनों ओर से आने जाने वाले रास्ते के बीच स्थित नदी में उफान आने के कारण पुल पूरी तरह से पानी में गायब रही जिसके कारण मंदिर का रास्ता पूरी तरह बंद रहा।