सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले में बीती रात से हो रही बारिश ने अफरा-तफरी मचा रखी है, जिले के ज्यादातर जलाशय व नहरें उफान पर हैं ताजा समाचार के अनुसार गुलाब सागर की देवगढ़ नहर के पास स्थित करीब आधा दर्जन घर धराशाई हो गए हैं। बता दें बीती रात से हो रही लगातार बारिश के कारण नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है सभी उफान पर हैं, साथ ही बाद का पानी गरीबों के बेघर होने का सबब बन गया है पूरा मामला यह है के देवगढ़ नहर के किनारे के गांव में आधा दर्जन गरीबों के आशियाने धराशाई हो गए हैं, नहर निर्माण की गुणवत्ता खराब होने के कारण नहरों से रिसाव हो रहा है जिसके कारण लोगों के घरों में पानी घुस रहा है लोगों के गृहस्थी के सामान के साथ साथ उनके घर भी धराशाई हो गए हैं। सिंचाई विभाग की इस बड़ी लापरवाही के कारण सैकड़ों ग्रामीण परेशान हैं वही देवगढ़ की कुशवाहा वस्ती पूरी तरह जलमग्न हो गई है मौके पर प्रशासनिक अमला मौजूद है राहत बचाव का कार्य जारी है