सीधी (ईन्यूज एमपी)-बीती रात से सीधी जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं, वहीं आम लोगों का जीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है बात करें जिले की तो सूखा नाला में तेज उफान है बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं। कलेक्ट्रेट से होकर न्यू पुलिस कॉलोनी व इंद्रप्रस्थ नगर को जाने वाले मार्ग पर स्थित सर्किट हाउस के पीछे का पुल पूरी तरह से पानी में डूब गया है इसके साथ थी सूखा नाला में उगी हुई वनस्पति के कचरे का ढेर भी नाले से बहते हुए आकर इसी पुल पर जमा हो गया है जिसके कारण लोगों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है हालांकि मौके पर एसडीआरएफ(राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) के पीसी मयंक तिवारी व उनकी टीम लगी हुई है जो रास्ते को बहाल करने व लोगों को पार जाने से रोक रही हैं।