पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-अपनी मांगों को लेकर मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आव्हान पर सीधी जिले के कुसमी तहसील के सभी पटवारी संघ 10 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं, तथा उन्होंने अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार संजय मसराम को ज्ञापन सौंपकर शासन का ध्यान आकृष्ट कराया है। उन्होंने कहा है कि इतने कम वेतन में इतनी महंगाई में उनका जीविकोपार्जन करना मुस्किल हो रहा है। अतः शासन हमारी मांगों को पूरी करे, नही हडताल जारी रहेगी। बतादे की कुसमी के 31 पटवारियों ने अपना रिकार्ड तहसील मे जमा कर दिया है।पटवारियो मे लक्ष्मण प्रसाद साकेत ,जय सिहं ,चन्द्र प्रताप सिंह, बद्री सिहं चौहान, नीलोत्पल शर्मा, विवेक शुक्ला, संजय भारती, राजीव सिंह, राहुल प्रसाद, राजकुमार सिंह, अतुल तिवारी सहित दर्जनभर पटवारी उपस्थित होकर तहसीलदार कुशमी को अनिश्चित काल हड़ताल पर जाने की जानकारी सौप दी गई है।