enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश आज दूसरे दिन विधानसभा में पेश होगा सप्लीमेंट्री बजट.....

आज दूसरे दिन विधानसभा में पेश होगा सप्लीमेंट्री बजट.....

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र का आज दूसरा दिन है। आज भी सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने के पूरे आसार है। कांग्रेस को जवाब देने के लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक में रणनीति तैयार की गई है। आज को सदन में सरकार अवैध कॉलोनियों को वैध करने का विधेयक, अवैध शराब के खिलाफ विधेयक समेत लगभग 12 अलग-अलग संशोधन विधेयक सदन में लेकर आएगी। इन विधेयकों के पेश होने के दौरान विपक्षी कांग्रेस को जवाब देने के लिए मंत्रियों और विधायकों को जिम्मेदारी दी गई है।
आदिवासियों के मुद्दे पर कांग्रेस के हंगामे को लेकर मंत्री इंदर सिंह परमार ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कांग्रेस ने जानबूझकर हंगामा किया कांग्रेस ने विदेशी ताकतों के साथ मिलकर यहां के लोगों को भड़काना कि चाहती है।
चर्च के साथ मिलकर आदिवासियों को भ्रमित और बांटना चाहती है कांग्रेस। वहीं विपक्ष के सदन मे ओबीसी आरक्षण का मुद्दा उठाने पर इंदर सिंह परमार ने कहा सदन में सरकार तमाम तथ्य रखेगी और विपक्ष को बेनकाब कर देगी।

Share:

Leave a Comment