भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- सोमवार को देश भर में विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर अलग अलग तरीकों विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया, तो वहीं सीधी जिले के आदिवासी विकासखंड कुशमी के ग्राम पंचायत भुईमाड़ के तेलियान मोहल्ले के लोग बच्चों को लेकर विश्व आदिवासी दिवस पर रैली निकाली गई, जिस मौके पर तेलियान मोहल्ले वालों को सडक तो नसीब नही हुई, तो रैली खेतों के बीच बने मेढी मेढी चलकर निकाली गई, इस मौके पर मोहल्ले के लोग एवं बच्चों ने रैली निकलकर या साबित कर दिया कि करने की चाह हो तो कुछ भी किया जा सकता है, वहीं उस रैली में शामिल युवा एवं बच्चों ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक हम लोगों सडक तक नहीं हुआ, अब ऐसे में अपने आदिवासी दिवस को यूँ ही थोड़ी ना छोड़ सकते थे, चाहे मुश्किल कैसी भी आदिवासी दिवस मनाया जाना था हम लोगों मनाया, तो वहीं मोहल्ले वालों ने सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए सडक बनवाने की माँग की है।