enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *हर्षोउल्लास पूर्वक मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस* *बेल्हा महुआ में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

*हर्षोउल्लास पूर्वक मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस* *बेल्हा महुआ में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):- विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी बाहुल्य जनपद पंचायत कुसमी के वेलहामहुआ मे गत सोमवार को बडे ही धूमधाम व  हर्षोउल्लास पूर्वक आदिवासी समाज के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि गेंदलाल सिंह सेवा निवृत्त डीवाईएसपी एवं विशिष्ट अतिथि भानु प्रताप सिंह पूर्व जनपद अध्यक्ष कुसमी, रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता  शेषमणि पनिका जिला पंचायत सदस्य सीधी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत सभी नेताओ द्वारा आदिवासियों के प्रतीक बिरसा मुंडा सहित अपने इष्ट देवी देवताओ की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
कुसमी बेलहामहुआ मे भारी संख्या मे आदिवासी समाज के लोग एकत्रित हुए थे। वहीं क्षेत्र के आदिवासी नेता जिला पंचायत सदस्य शेषमणि पनिका ने अपने उद्वोधन मे कहा कि विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आदिवासी समाज के मानवीय अधिकारों का सरंक्षण, उसके जल, जंगल, जमीन के अधिकार संरक्षित करने, अस्मिता आत्मसम्मान कला, संस्कृति के अस्तित्व को कायम रखने एवं शिक्षा का प्रचार-प्रसार व आदिवासी समाज में जन जागृति करना हैं। विशिष्ट अतिथि भानू प्रताप सिहं ने अपने उद्वोधन के दौरान कहा है कि
समाज में व्याप्त बुराइयों जैसे शराब का सेवन, शिक्षा का निम्न स्तर, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का अभाव, उन्नत व्यापार का अभाव, उन्नत कृषि का अभाव जैसी बुराइयों को मिटाने के लिए आदिवासी समाज को जागरूक करना एवं शिक्षा का व्यापक प्रचार प्रसार करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। उक्त कार्यक्रम में अन्य नेताओ द्वारा अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम मे आदिवासी वर्ग के युवाओ ने बाइक रैली निकाल कर जय सेवा, जय गोंडवाना के गगनभेदी नारे लगाए तथा  नाच गाने के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान आदिवासी वर्ग के युवाओ तथा महिलाओं व पुरुषों के द्वारा शैला, नृत्य, कर्मा, दादरा, कजरी आदि गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से शुशीला सिहं मरकाम ब्लाक अध्यक्ष कुसमी, रेवती सिहं मराबी गोडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष, शिक्षक डी पी सिहं, राजकुमार सिहं, कुशल सिहं, उमा सिहं जूरी, अनीता सिहं सरपंच लुरघुटी, सुखलाल सिहं बंजारी, दल प्रताप सिहं मेडरा, विश्वनाथन सिहं, वीरेंद्र सिहं, आक्रमण सिहं जूरी, जीवन सिहं, कृष्ण बहादुर सिहं, सहित काफी संख्या में कुशमी अंचल के आदिवासी समाज के लोग उपस्थित रहे

Share:

Leave a Comment