enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी-समय-सीमा बैठक सम्पन्न, कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश.....

सीधी-समय-सीमा बैठक सम्पन्न, कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना अंतर्गत 07 अगस्त को आयोजित अन्य उत्सव कार्यक्रम में जिलें ने प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन किया है। कार्यक्रम का सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों में आयोजन कर लक्ष्यानुसार हितग्राहियों को बैग में खाद्यान्न का वितरण किया गया। सीधी जिला लक्ष्य प्राप्ति में प्रदेश में 07वें स्थान पर रहा। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चैधरी ने उक्त उपलब्धि पर पूरी टीम को शुभकामनाएं दी है।

इसके साथ ही कलेक्टर श्री चैधरी ने शेष हितग्राहियों को पात्रतानुसार खाद्यान्न वितरण के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि अभी कार्य पूर्ण नहीं हुआ इसलिए सभी संबंधित अधिकारी सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर निगरानी रखें तथा हितग्राहियों को पात्रतानुसार गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करायें। कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित नहीं रहें। कलेक्टर द्वारा प्रत्येक माह निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं अनियमितता स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाए जाने पर संबधित व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण दर्ज कराएं

समय-सीमा बैठक में सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री चैधरी द्वारा सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि सभी लंबित शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण निर्धारित समय-सीमा में ही सुनिश्चित किया जाए। अनावश्यक रूप से शिकायतों के लंबित पाए जाने पर संबंधित एल1 तथा एल2 अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। शिकायतों को निर्धारित समय-सीमा में नहीं देखने पर तथा उपयुक्त जानकारी पोर्टल पर नहीं दर्ज करने पर संबंधित एल1 एवं एल 2 अधिकारी को 500 रुपए के जुर्माने से दण्डित किया जाएगा। कलेक्टर श्री चैधरी ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण नियमित रूप से किया जाना चाहिए। प्रत्येक विभाग प्रमुख अपने विभाग की सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की स्थिति की स्वयं समीक्षा करें। हितग्राही मूलक योजनाओं तथा भुगतान संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत किया जाए।

कलेक्टर कांफ्रेंस की तैयारियों की समीक्षा

कलेक्टर श्री चैधरी द्वारा 26 अगस्त 2021 को प्रस्तावित कलेक्टर -कमिश्नर कांफ्रेंस के संबंध में बिंदुवार समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि आगामी 26 अगस्त को मुख्यमंत्री जी द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की जायेगी। उक्त के संबंध में एजेण्डा के बिन्दुओं से अवगत कराया जा चुका है। कलेक्टर ने एजेण्डानुसार समस्त कार्यवाहियां पूर्ण कर अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही की गई कार्यवाहियों को पोर्टल में अद्यतन करने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल नामदेव धोटे सहित समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Share:

Leave a Comment