सीधी{ ईन्यूज एमपी} देश के किसानों के खिलाफ लाये गये कानून के विरोध में देश भर के किसान दिल्ली के सीमा में आठ महीने से धरने पर बैठे हुए हैं ! उक्त आंदोलन में शामिल संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर आज भारत छोड़ो आंदोलन के तर्ज पर सीधी में आंदोलन कर प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर सीधी में ज्ञापन सौंपा गया ! कामरेड आनंद पाण्डेय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार ज्ञापन में मांग की गयी है कि अनाज उत्पादन मूल्य में पचास प्रतिशत मुनाफा जोड़ कर उसके आधार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य तय कर खरीद की गारंटी सुनिश्चित करो ! पेट्रोल , डीजल ,रसोई गैस ,आम उपयोग की वस्तुओं की मूल्य ब्रिदध पर रोक लगाओ ! कोरोना महामारी व लाकडाउन के कारण हुई नौकरी से छंटनी और वेतन कटौती वापस लो ! नये रोजगार पैदा करो,वेतन कटौती पर प्रतिबंध लगाओ ! सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र में रिक्त पदो को तुरंत भरो ! सभी श्रेणी के मजदूरों का न्यूनतम वेतन , सामाजिक सुरक्षा तथा पेंशन की गारंटी दो ! सभी गैर आयकर दाता परिवारों के वैंक खाता में प्रतिमाह 7500सौ रुपए भेजना सुनिश्चित करो ! प्रत्येक परिवार को प्रतिमाह प्रति व्यक्ति 10किलो अनाज उपलब्ध कराओ ! जीडीपी का छै प्रतिशत शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए आवंटित करो ! उक्त आंदोलन की अगुआई भाकपा नेता कामरेड आनंद पांडेय ने किया और एम एल पी आई नेता कामरेड वद्री मिश्रा के नेतृत्व में लालबहादुर पटेल एवं अन्य साथी उपस्थित थे !