सीधी (ईन्यूज एमपी)-अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मध्य प्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्पलाइज एवं इंजीनियर द्वारा दिनांक 10 अगस्त को संपूर्ण कार्य का बहिष्कार किया जाएगा इस दौरान इनके फोन भी बंद रहेंगे। बता दें कि मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्पलाइज एवं इंजीनियरिंग मध्य प्रदेश की सभी उत्तरवर्ती कंपनियों के प्रमुख संगठनों का एक संगठन है, जो कि प्रदेश की विद्युत कंपनियों के सभी अधिकारियों कर्मचारियों की समस्याओं एवं जायज मांगों के संबंध में समय समय पर प्रशासन एवं प्रबंधन को अवगत कराकर उनके समर्थन समाधान एवं निराकरण के लिए सदैव प्रयासरत रहता है, किंतु यूनाइटेड फोरम द्वारा केंद्र शासन द्वारा प्रस्तावित सुधार अधिनियम के विरोध एवं मध्य प्रदेश स्तर के अन्य मुद्दों पर लगातार अवगत करने के उपरांत शासन द्वारा ध्यान न देने के कारण चरणबद्ध आंदोलन गतिविधियां शुरू कि गई थी जिसमें पहले इसके प्रथम चरण में काली पट्टी बांधकर विरोध किया गया व अब 10अगस्त को सभी वितरण केंद्र पर आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर शेष सभी विद्युत कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा एवं मोबाइल बंद करने का भी निर्णय लिया गया है।