enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कोयलांचल सिंगरौली में दिखा बारिश का तांडव, नदी नाले उफान पर बंद पड़े हैं रास्ते......

कोयलांचल सिंगरौली में दिखा बारिश का तांडव, नदी नाले उफान पर बंद पड़े हैं रास्ते......

सिंगरौली (ईन्यूज एमपी)- सिंगरौली जिले में हो रही बारिश के कारण ज्यादातर नदी नाले उफान पर हैं लोगों को भारी बारिश के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है राजमिलान होते हुए सरई जाने वाले मुख्य मार्ग बंद पड़ा हुआ है जिससे दोनों ओर हजारों लोग फंसे हुए हैं, उफान पर आए नदी नालों को पार करते हुए दो बाइक सवार फस गया और बहते बहते बच्चे गनीमत रही कि दो पुलिसकर्मियों द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर दोनों बाइक सवारों को जान बचाई गई। पिछले 8 घंटों से उक्त रास्ता बंद पड़ा हुआ है वही बात करें बटन मुख्यालय की तो एलआईजी कॉलोनी मैं लोगों के घरों में पानी घुस गया है सीधी रीवा सिंगरौली रोड nh39 की हालत भी बहुत खराब है जुड़ाई पुल पर पानी होने से उक्त रास्ता भी बंद पड़ा हुआ है सुरक्षा के दृष्टिकोण से दोनों और पुलिस बल तैनात किए गए हैं।


Share:

Leave a Comment