श्याेपुर(ईन्यूज एमपी)-श्याेपुर में बाढ़ के बाद से जनता में शासन, प्रशासन के खिलाफ जबर्दस्त आक्राेश है। शुरुआत में शासन ने इसे हल्के में लिया, लेकिन बीते राेज जब लाेगाें ने केंद्रीय मंत्री के वाहन पर कीचड़ फेंका ताे मामले की गंभीरता समझ आई। इसके बाद श्याेपुर में तबादलाें की बाढ़ आ गई है। पहले श्याेपुर कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव फिर एसपी सम्पत उपाध्याय और अब सीएमओ मिनी अग्रवाल काे हटाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उनकी जगह ग्वालियर नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा काे श्याेपुर का कलेक्टर बनाया गया है। वहीं अनुराग सुजानिया नए पुलिस अधीक्षक हाेंगे। ग्वालियर चंबल अंचल में आई बाढ़ से वैसे ताे शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड व श्याेपुर प्रभावित हुए हैं, लेकिन श्याेपुर में शहरी क्षेत्र में बाढ़ का प्रभाव अधिक रहा है। ऐसे में लाेगाें का काफी नुकसान हुआ है। यहां लाेगाें का आराेप है कि प्रशासन के द्वारा सही समय पर इलाकाें काे खाली नहीं करवाया गया। जिसके कारण काफी नुकसान झेलना पड़ा। इसके बाद जब बाढ़ का पानी उतरा ताे राहत कार्य शुरू करने में भी देरी की गई। आक्राेशित पब्लिक ने सबसे पहले कलेक्टर, एसपी काे घेरा। इसके बाद उनका गुस्सा राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह के सामने फूटा। शासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं एसपी सम्पत उपाध्याय काे तत्काल हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं। अब ग्वालियर नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा श्याेपुर कलेक्टर की जिम्मेदारी संभालेंगे। जबकि सहायक पुलिस महानिरीक्षक महिला अपराध ग्वालियर काे श्याेपुर एसपी की कमान साैंपी गई है। नए निगमायुक्त काैन हाेंगे इस पर कुहासा फिलहाल बरकरार है। खबर है कि शिवम वर्मा चार्ज लेने के लिए श्याेपुर रवाना हाे गए हैं। ये तीन घटनाक्रम बने कलेक्टर एसपी काे हटाने का कारणः एसपी की वर्दी फाड़ीः श्याेपुर में सीएम की विजिट के दाैरान रूट देखने माली माेहल्ले में पहुंचे कलेक्टर एसपी काे जनाक्राेश का सामना करना पड़ा। लाेगाें ने एसपी की वर्दी फाड़ दी, वहीं कलेक्टर ने भागकर अपनी जान बचाई। राज्यमंत्री काे घेराः राज्यमंत्री एवं श्याेपुर के प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह जब आवदा डेम का निरीक्षण करने पहुंचे ताे लाेगाें ने रास्ते में ही उनकाे घेर लिया। पहले ताे जमकर नारेबाजी हुई, फिर जनता ने जमकर खरी खाेटी भी सुनाई। केंद्रीय मंत्री के वाहन पर कीचड़ फेंकाः केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह ताेमर जब बीते राेज श्याेपुर पहुंचे ताे जगह-जगह उनकाे विराेध का सामना करना पड़ा। लाेगाें ने केंद्रीय मंत्री एवं प्रशासनिक अफसराें के वाहनाें पर कीचड़ फेंका, वहीं कुछ लाेग गाड़ियाें के आगे लेट गए। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से हटाया।