भोपाल (ईन्यूज एमपी)-ग्वालियर-चंबल इलाके में आई बाढ़ को लेकर शुक्रवार को शिवराज कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें फैसला किया गया कि सरकारी अफसरों और कर्मचारियों के तबादले तत्काल प्रभाव से रोके जा रहे हैं। जो हो चुके हैं, बस वही अभी रहेंगे। बचे हुए तबादलों के नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी। कैबिनेट बैठक में मंत्रियों ने कहा कि ट्रांसफर की सूची रुकी है। इस पर सीएम ने कहा कि अभी 15 अगस्त तक रुको। इसके बाद करेंगे। सीएम ने बैठक में कहा कि बाढ़ में मृतकों को परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इससे पहले केंद्र सरकार ने 2-2 लाख रुपए देने की घोषणा की है। बाढ़ में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि भयानक प्राकृतिक आपदा है। मैंने अपने जीवन में ऐसी त्रासदी नहीं देखी। मकान मलबे का ढेर हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर तंज भी कसा और सहयोग की अपील भी की। उन्होंने कहा कि इस त्रासदी पर बयान देने से कुछ नहीं होगा। राजनीतिक दलों को राहत के लिए कदम बढ़ाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने बताया कि इंफ्रास्ट्रक्टर तबाह हो गया है। , बिजली के सब स्टेशन, बिजली के खंभे, टेली कम्यूनिकेशन, सड़कें व पुल सब कुछ तबाह हो गया है। शिवराज ने सामाजिक संगठनों से भी आर्थिक सहयोग करने की अपील की है।