सिंगरौली (ईन्यूज एमपी)-सिंगरौली में पुलिसकर्मियों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। वह वारंटियों को पकड़ने के लिए गांव पहुंचे थे। इस दौरान एक युवक भागने लगा, तो पुलिसकर्मियों ने पकड़कर लाठियों से जमकर पीटा। मामला उजागर होने के बाद एसपी ने दोनों को निलंबित कर दिया है। साथ ही, एसडीओपी देवसर को मामले की जांच सौंपी है। मामला जिले के सरई थाना क्षेत्र के खनुआखास गांव का है। यहां गुरुवार को एएसआई नीलेश मिश्रा और कॉन्स्टेबल अभीबरण गुर्जर सिविल ड्रेस में गांव गए थे। इस दौरान एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा करके पकड़ लिया। इसके बाद दोनों ने लाठियों से पिटाई शुरू कर दी। युवक गांजा लेकर जा रहा था वहां मौजूद लोगों ने इसका मोबाइल से वीडियो भी बना लिया। इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। मामले में एसपी वीरेंद्र कुमार सिंह का कहना है, पुलिसकर्मी वारंटियों को पकड़ने गांव गई थी। इस दौरान किसी ने सूचना दी, सुनील साकेत नाम का युवक गांजा लेकर जा रहा है।