पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी) अभिलाष तिवारी:- एकता परिषद एवं मानव जीवन विकास समिति संस्था के सहयोग से ग्राम जमुआ नंबर 2 में गर्भवती, धात्री,किशोरी बालिकाओं एवं बच्चों को पोषण आहार म्यूटेशन मेडिसिन किट (रोग प्रतिरोधक दवा किट)का वितरण किया गया।उक्त अवसर पर एकता परिषद जिला सीधी की संयोजक सरोज सिंह ने कहा कि किसी भी राष्ट्र एवं समाज के विकास एवं उत्थान में महिलाओं एवं किशोरियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है जब देश की महिलाएं व किशोरी व बच्चे स्वस्थ होंगे तभी स्वस्थ समाज का निर्माण होगा और उसी से राष्ट्र का उत्थान होगा इसलिए संस्था के द्वारा सामग्री वितरित की गई है और महिला व किशोरी अपने स्वास्थ्य के लिए सजग रहें बेहतर स्वास्थ्य के लिए पोषण आहार जरूरी है संतुलित आहार से ही मन व शरीर स्वस्थ रहता है।वहीं सामाजिक क्षेत्र में उपरोक्त संस्थाओं द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यक्रमों व उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में ग्राम सरैहा, देवरी, ठोंगा, टेंकर एवं जमुआ नंबर 2 की महिला, किशोरी एवं बच्चे शामिल हैं जिन्हें किट वितरण किया गया।