enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कुएं में घुसे तीन लोगों कि हुई मौत, जहरीली गैस बनी मौत कि वजह......

कुएं में घुसे तीन लोगों कि हुई मौत, जहरीली गैस बनी मौत कि वजह......

भिंड(ईन्यूज एमपी)- अटेर थाना क्षेत्र के परा गांव में कुएं के भीतर जहरीली गैस के रिसाव के कारण तीन लोगों कि जान चली गई है।
मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम शव को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है।
प्रशासनिक अमला भी घटनास्थल पर पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि खराब मोटर सुधारने के लिए तीन कर्मचारी कुएं में उतरने थे। इस दौरान कुएं में जहरीली गैस के रिसाव होने से तीनों की मौत हो गई।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार