छतरपुर (ईन्यूज एमपी)-शासकीय कार्य में गंभीर लापरवाही व वित्तीय अनियमितताएं के चलते जिले की पंचायतों से जुड़े उपयंत्री, पीसीओ, रोजगार सहायक, सचिव सहित सहायक लेखा अधिकारी पर जिला पंचायत सीईओ ने निलंबन के साथ एफआईआर व सेवा बर्खास्त की कार्रवाई की है। यह कार्रवाई हड़ताल के दौरान किए जाने से संघ पदाधिकारियों ने इसे कर्मचारियों में दबाव बनाना बताया है। जिला पंचायत सीईओ अमर बहादुर सिंह ने शासकीय कार्य में लापरवाही एवं वित्तीय अनियमितताओं करने के चलते गौरिहार जनपद के पंचायत समन्वयक कमलेश वर्मा को निलंबित किया है। गौरिहार जनपद के उपयंत्री पुष्पेंद्र प्यासी, लवकुशनगर जनपद के विचित्र गुप्ता, गौरिहार के संविदा उपयंत्री अमित वर्मा को मनरेगा योजना के कार्य में लापरवाही करने पर बर्खास्त किया है। सहायक लेखा अधिकारी गौरिहार आशीष पटैरिया को भी बर्खास्त किया गया है। वहीं गौरिहार पंचायत के सचिव कंधीलाल यादव पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। लवकुशनगर जनपद में पीरा पंचायत सचिव रामदेवी पटेल पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। साथ ही छतरपुर जनपद में रनगुवां पंचायत के रोजगार सहायक राममनोहर मिश्रा, बिजावर जनपद की पतरा पंचायत के रोजगार सहायक हरदयाल अहिरवार, सत्येंद्र कुमार निरंजन पंचायत परेथा जनपद पंचायत नौगांव, जीतेंद्र द्विवेदी पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं छठी बम्हौरी के जीतेंद्र कुमार द्विवेदी की बर्खास्तगी का आदेश जारी किया गया है। सचिव प्रमोद कुमार दबे को निलंबित किया गया है।