सागर(ईन्यूज एमपी)- जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौरझामर में प्रसव के दौरान महिला की मौत का मामला सामने आया है। महिला की मौत के बाद परिवार वालों ने अस्पताल में हंगामा किया और अस्पताल स्टाफ पर इलाज में लापरवाही और रुपए लेने का आरोप लगाया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। सूचना के अनुसार राममिलन कुर्मी निवासी पटना बाबा मंगलवार रात करीब 3 बजे अपनी पत्नी शिवानी (27) को प्रसव पीड़ा होने पर गौरझामर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचा। अस्पताल में भर्ती कराया। इसी बीच प्रसव के दौरान शिवानी की मौत हो गई। मौत होने पर परिवार वालों ने इलाज में लापरवाही और रुपए लेने का आरोप लगाकर अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। मामले की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश देकर लोगों को शांत कराया। एसडीओपी पूजा शर्मा ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और परिवार वालों को जांच कराने का आश्वासन दिया। पति राममिलन ने बताया कि पत्नी शिवानी की डिलीवरी कराने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां एएनएम मीरा अहिरवार ने प्रसव करवाने के नाम पर 600 रुपए लिए। इसी दौरान बुधवार सुबह करीब 8 बजे पत्नी शिवानी को मृत घोषित कर दिया। राममिलन ने आरोप लगाते हुए कहा कि पत्नी की मौत एएनएम की लापरवाही के कारण हुई है। एएनएम के खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए। प्रसूता की मौत पर देवरी विधायक हर्ष यादव ने कहा कि महिला की मौत के मामले में मेडिकल बोर्ड से जांच कराने के निर्देश दिए है। वहीं जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।