enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश तेज रफ्तार कार की टक्कर से उड़े स्कूटर के परखच्चे.......

तेज रफ्तार कार की टक्कर से उड़े स्कूटर के परखच्चे.......

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- हबीबगंज थाना क्षेत्र में स्‍थित प्रशासनिक भवन के रास्ते का मोड़ लगातार हादसों का सबब बन रहा है। सोमवार देर रात यहां एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटर सवार को टक्कर मार दी। कार की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसकी टक्‍कर की वजह से स्कूटर के परखच्चे उड़ गए। देर रात रहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल स्कूटर सवार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उधर स्कूटर को टक्कर मारने के बाद कार आगे जाकर शाहपुरा के मनीषा तालाब के किनारे लगे पेड़ से टकराकर थम गई। पुलिस ने घायल स्‍कूटर सवार की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हबीबगंज पुलिस के अनुसार तनिष्क देवेश शर्मा निजी काम करते हैं। वह सोमवार रात शाहपुरा की तरफ से हबीबगंज की तरफ जा रहे थे। तभी प्रशासनिक भवन के मोड़ पर एक तेज रफ्तार कार (एमपी04 सीएक्स8487) ने अचानक सामने से आकर उनके स्कूटर में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार पेड़ से टकराकर रुक गई। हादसे के बाद कार चालक मौके से गायब हो गया, लेकिन स्कूटर सवार को गंभीर चोट लगी। मौके से गुजर रहे रहगीरों ने हबीबगंज पुलिस को हादसे की सूचना दी। हबीबगंज थाने के एसआइ विवेक शर्मा ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।

मोड़ पर पसरा रहता है अंधेरा, एक साल में हो चुके दर्जनभर हादसे

शाहपुरा मं प्रशासनिक भवन का मोड़ बेहद ही खतरनाक है। इस मोड़ पर पिछले एक साल में दर्जनभर से अधिक हादसे हो चुके हैं। दरअसल इस मार्ग पर रात के समय बेहद अंधेरा रहता है। अभी तक इस स्‍थान पर जितने भी हादसे हुए हैं, वे रात में ही हुए हैं।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार