enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश आनलाइन गेम कंपनियों को लाया जाएगा कानून के दायरे में....... नरोत्तम मिश्रा

आनलाइन गेम कंपनियों को लाया जाएगा कानून के दायरे में....... नरोत्तम मिश्रा

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश में आनलाइन गेम कंपनियों को कानून के दायरे में लाया जाएगा। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि छतरपुर में आनलाइन गेम 'फ्री फायर' के कारण बच्चे की जान जाने की घटना दुखद है, पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ऐसे गेम बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए विधि विभाग के अफसरों से राय मशविरा कर रहा हूं। जल्द इन्हें कानून के दायरे में लाकर कार्रवाई करेंगे। साइबर क्राइम को लेकर मध्य प्रदेश पुलिस पूरी तरह चौकस है। उसने इस तरह के अपराध में लिप्त कई गिरोहों का खुलासा कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता साइबर क्राइम को ध्वस्त करने की है। इसे अंजाम देने वाले तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार