enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश रीवा- भारी बारिश के बीच ढहा कच्चा मकान, चार लोगों की मौत......

रीवा- भारी बारिश के बीच ढहा कच्चा मकान, चार लोगों की मौत......

रीवा(ईन्यूज एमपी)-जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गुचियारी गांव में घर धसने से दबकर चार लोगों की मौत हो गई है जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य चलाकर मलबे के नीचे दबे चार शव रिकवर कर लिया है। बल्कि दो घायल को निकाल कर उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गगेव भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीएम मनगवा के बी पांडे, एसडीओपी एसके निगम सहित अन्य प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है।

ग्रामीणों में आक्रोश: मिली जानकारी में बताया गया है उक्त मकान मनोज पांडे का था मकान गिरने के कारण मनोज पांडे का पूरा परिवार मलबे के नीचे दब गया था। जिसमें उनके दो बेटियां एक बेटा पत्नी व स्वयं शामिल है शव निकाले जाने के बाद ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव में पहुंच मार्ग ना होने के कारण बेहतर सुविधाएं नहीं मिलती हैं साथ ही टाइम पर इलाज न मिलने के कारण घायलों की मौत हुई है ।वही गांव के सेक्रेटरी सरपंच से लोगों की काफी नाराजगी है।


दो घंटे बाद पहुंचा दल: मकान गिरने की सूचना तो समय पर प्रशासन के पास पहुंच गई थी लेकिन गांव तक पहुंचने में प्रशासन को 2 घंटे का समय लग गया स्थानीय लोग बताते हैं कि मार्ग न होने के कारण पैदल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हैं।

Share:

Leave a Comment