enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 2 अगस्त तक जारी रहेगी बरसात, एमपी में जारी है मानसून की मेहरबानी.....

2 अगस्त तक जारी रहेगी बरसात, एमपी में जारी है मानसून की मेहरबानी.....

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्यप्रदेश में मानसून एक्टिव होने से अच्छी बारिश हो रही है। एक लो प्रेशर एरिया साउथ बिहार से साउथ यूपी की तरफ बढ़ रहा है। इसका सबसे ज्यादा असर मध्यप्रदेश के चंबल, रीवा और सागर संभाग पर पड़ रहा है और कही न कही इसका असर भी देखने को मिल रहा है सीधी जिले में भी बीती रात से मानसून की मेहरबानी जारी है आज दिन भर रुक रुक कर बारिश होती ही रही जिससे मौसम में ठंडक का अहसास होने लगा है । मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि अभी 2 अगस्त तक इसी तरह बारिश होगी। फिलहाल जुलाई तक का बारिश का कोटा फुल हो चुका है।

मौसम विभाग के लिए इंदौर समेत प्रदेश के सात जिले चिंता का विषय बने हुए हैं। यहां 22 से लेकर 31% तक कम बारिश हुई है। हालांकि यहां सितंबर में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। शेष प्रदेश में सामान्य और उससे ज्यादा बारिश हो चुकी है।


बात करे आगे की संभावनाओ पर तो मध्यप्रदेश में लगातार बारिश होने की संभावना बनी हुई है। वैज्ञानिको की मने तो 2 अगस्त तक अभी के सिस्टम से बारिश होती रहेगी। इसके बाद भी सितंबर में लगातार सिस्टम बनने की संभावना बन रही है। अभी मानसून का आधा सीजन ही निकला है। अगस्त और सितंबर में अच्छी बारिश की संभावना है।


प्रदेश के इंदौर समेत सात जिलों में बारिश कम हुई है। ऐसे में यहां की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। इंदौर, धार, खरगौन, बड़वानी, टीकमगढ़, पन्ना और दमोह में सामान्य से 22 से 31% तक कम बारिश हुई है। यह जिले रेड जोन में आ गए हैं, हालांकि वैज्ञानिको की मने तो आने वाले समय में यहां पर भी बारिश की संभावना बनी हुई है।

इधर, भोपाल में रिमझिम का दौर जारी रहेगा। हालांकि अभी तेज बारिश की संभावना कम है। भोपाल समेत प्रदेश में सूरज दिखने की संभावना 5 अगस्त के बाद ही है। साहा ने बताया कि भोपाल में सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो चुका है।

Share:

Leave a Comment