enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश फैक्ट्री के टैंक में उतरे 3 श्रमिकों की मौत.....

फैक्ट्री के टैंक में उतरे 3 श्रमिकों की मौत.....

महू(ईन्यूज एमपी)- पीथमपुर में महू-नीमच मार्ग पर अप्रैल पार्क के सामने स्थित किचन फिटिंग का सामान बनाने वाली कंपनी हेटिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में मंगलवार को टैंक में उतरे 3 श्रमिकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि श्रमिकों को निकालकर गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के वक्त वहां कई श्रमिक काम कर रहे थे। घटना में कितने श्रमिकों की तबीयत बिगड़ी इसकी वास्तविक संख्या फैक्ट्री प्रबंधन के अलावा किसी को पता नहीं है। पुलिस को भी घटना की जानकारी 3 श्रमिकों की मौत के बाद पता चला। पीथमपुर के हेल्थ एंड सेफ्टी अधिकारी राजेश यादव को भी घटना की जानकारी मीडिया के माध्यम से लगी, उन्होंने कहा की वे बुधवार को फैक्ट्री पहंचकर वस्तुस्थिति देखकर घटना के बारे में जानकारी दे पाएंगे। लापरवाही पाए जाने पर फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज करेंगे हालांकि उन्होंने मृतक संख्या 3 ही बताई है।


सेक्टर तीन पीथमपुर थाना प्रभारी तारेश सोनी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना फैक्ट्री परिसर में इटीपी प्लांट में हुई है संभवत: टंकी में उतरने के कारण दम घुटने अथवा घायल होने से मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा, थाना प्रभारी के अनुसार मृतकों के नाम शैलेन्द्र धाकड़ 25 साल निवासी विजय नगर सोपुर, अरविंद पटेल पिता अमृत पटेल 30 साल निवासी जौनपुर उत्तरप्रदेश एवं अनिल जमरे पिता शिव सिंह 23 वर्ष निवासी बड़वानी बताए गए हैं। थाना प्रभारी ने बताया की घटनास्थल का मौका मुआयना कर जांच जारी हैं। फैक्ट्री के किसी जिम्मेदार अधिकारी से संपर्क नहीं हो सका हैं। ज्ञात हो की फैक्ट्री लगभग एक साल पूर्व ही शुरू हुई है।

Share:

Leave a Comment