enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश रफ्तार का कहर, चार की मौत, एक गंभीर .......

रफ्तार का कहर, चार की मौत, एक गंभीर .......

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- राजधानी भोपाल में होशंगाबाद रोड पर शनिवार-रविवार की दरमियानी रात एक तेज रफ्तार कार की ट्रक से भिड़ंत हो गई। इस भीषण हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गई और उसमें बैठे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्‍यक्‍ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। हादसा इतना जबर्दस्‍त था कि कटर की मदद से कार को काटकर मृतकों के शव को बाहर निकालना पड़ा। घायल व्‍यक्‍ति को अस्‍पताल भिजवाया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।


मिसरोद थाना प्रभारी निरंजन शर्मा ने बताया कि रात करीब 3:30 बजे तेज रफ्तार कार और ट्रक की टक्कर हुईl इसमें चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्‍यक्‍ति घायल हुआ। कार से शव निकालने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी और नगर निगम से कटर बुलाए गए।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार