देवास (ईन्यूज एमपी)- नेशनल हाइवे पर इंदौर से मक्सी की ओर जाते वक्त ग्राम चिडावद के समीप टोंकखुर्द थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात दो स्लीपर बस में टक्कर हो गई। घटना में एक की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। टोंकखुर्द थाने के एसआइ विजेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि इंदौर से ग्वालियर गुना रूट पर चलने वाली अशोका ट्रैवल्स की बस को सिमरन ट्रेवल्स की बस ने पीछे से टक्कर मार दी। दोनों स्लीपर कोच बसें है। घटना रात करीब साढ़े दस-ग्यारह बजे की है। दोनों बस में लगभग सौ यात्री सवार थे। ओवर टेक करने के चक्कर में हादसा हुआ या बस अनियंत्रित होकर टकरा गई। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि सिमरन बस का ड्रायवर गंभीर रूप से घायल हो गया। बस में सवार यात्रियों को मामूली चोट आए है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रैफर किया गया। हादसे के बाद हाइवे पर जाम की स्थिति बनी, हालांकि पुलिस ने बाद में ट्रैफिक को चालू करवा दिया।