भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले से 60 किलो मीटर दूर सीधी कुसमी मार्ग पर सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल परमहंस आश्रम बरचर में पूज्य स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज आज शुक्रवार को हेलीकॉप्टर से फरीदाबाद आश्रम (दिल्ली)से चलकर 3 बजे दिन बरचर आश्रम पहुँचे हेलीपैड रामपुर स्थल मे सुबह से ही जिले के साथ आसपास के गाँव के भक्तगण स्वामी महाराज जी के इंतजार में पहुँचे थे जैसे ही स्वामी जी भक्तों के बीच पहुँचे भक्तों ने सद्गुरुदेव भगवान की जय के जोरदार जयकारे लगाए जिससे पूरा वातावरण भक्तमय बन गया कुछ पलों तक तो साधू संतो एवम भक्तों द्वारा स्वामी जी के दर्शन के लिए लाइन सी लग गई वहीं बरचर आश्रम के संतों द्वारा पूज्य स्वामी जी की अगवानी की गई अगवानी करने वाले संतो मे बितरागा नंन्द जी महाराज जी ,तुलसी महाराज जी,शिवानंद अनुभवानंद महाराज जी,पालनहार बाबा जी,भीम बाबा जी,श्रृंगी बाबा जी,उदित बाबा जी सहित अन्य संतो द्वारा की गई। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से कुसमी मझौली एस डी ओ पी रामखेलावन शुक्ला,कुसमी थाना प्रभारी आर डी द्विवेदी एस आई एम एल रावत ,मझौली टी आई सतीश मिश्रा, मड़वास थाना प्रभारी केदार परौहा ,के साथ ही पोंड़ी के थाना प्रभारी मौजूद रहे वहीं स्थानीय भक्त के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह मड़वास,सहित हजारो भक्त गण स्वामी जी के दर्शन खातिर हेलीपैड पहुँचे हुए थे ।बतादे 24 जुलाई को होने वाले विशाल भण्डारे और सत्संग के आयोजन को लेकर आश्रम में भक्त गणों द्वारा पूरी व्यवस्था कर ली गयी है इस बार उन्ही लोगो को प्रवेश दिया जाएगा जो मास्क पहनकर आएंगे बगैर मास्क प्रवेश पूरी तरह से वर्जित है ज्ञात हो प्रतिवर्ष साल भर में दो बार स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज जी के सानिध्य मे विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमे आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष गुरुपूर्णिमा को शक्तेशगढ़ आश्रम में और फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष पंचमी को बरचर आश्रम में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है लेकिन स्वामी जी के सानिध्य में इस साल बरचर आश्रम में कल गुरु पूर्णिमा को भी स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज की उपस्तिथी में विशाल भंडारे का आयोजन सम्पन्न होगा साथ ही प्रवचन का कार्यक्रम भी दिन भर चलेगा जिससे आसपास के जिलों के भक्तों के बीच हर्ष का माहौल है। *बिहारी लाल गुप्ता की रिपोर्ट*