भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत अंतर्गत संयुक्त कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने दूसरे दिन भी धरना जारी रखा,जहां भाजपा जिला महामंत्री जमुनी देवी द्वारा हड़ताल के समर्थन में उपस्थित होकर सभी हड़ताल कर रहे अधिकारियों कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने हेतु क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिहं टेकाम से बात करने का आश्वासन दिया गया है। बताते चले कि मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा जनपद पंचायत कुसमी के द्वारा आज अनिश्चितकालीन हड़ताल के दूसरे दिवस दिनांक 23/07/2021 को सभी कर्मचारी एवं अधिकारी पंडाल में उपस्थित होकर अपनी लंबे समय से लंबित जायज मागों को लेकर विभिन्न विभागों द्वारा सयुक्क्त रूप से धरना एवं प्रदर्शन कार्यक्रम में समस्त अधिकारी (अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी,विकासखंड समन्वयक(स्वस्च भारत मिशन), विकासखंड समन्वयक (आवास), सहयक लेखाधिकारी), एवं कर्मचारी सहित ग्राम पंचायतों के सभी सचिव ग्राम रोजगार सहायक एवं एसआरएलएम ,अभियंता संघ एवं डिप्लोमा इंजीनियर संघ ने दूसरे दिन भी पूरी एकजुटता के साथ अपनी मांगों और उनके निराकरण के लिए जनपद कार्यालय के सामने सामने पंडाल में डटे रहे,आज अनिश्चितकालीन आंदोलन में मुख्य रूप से मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सयुक्क्त मोर्चा के संयोजक श्री कुंवर बहादुर सिंह "आजाद" अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी आरबी नागर एसडीओ आरईएस, राजेंद्र नर्रे उपयंत्री,जागेश्वर झारिया सहायक लेखाधिकारी ,नीरज सोनी प्रबंधक एसआरएलएम ,राजमती विश्वकर्मा सहायक प्रबंधक, , सचिव संघ की ओर से रामभद्र शुक्ला ,वंश बहादुर सिंह ,वंशगोपाल सिंह ,राम भरत जयसवाल, राम नरेश साकेत, सीता सिंह,रूपवती मिश्रा,दीपक मिश्रा, आसाराम पटेल, सूर्यभान यादव, देवेंद्र सिंह ,भोला सिंह, धनराज सिंह ,लीलावती यादव ,तेजभान सिंह, ग्रामरोजगार संघ की तरफ से शिवमूरत द्विवेदी ,राजकुमार मिश्रा ,शत्रुघ्न जयसवाल ,शिवप्रसाद यादव,सुखेंद्र कुमार वैश्य, शिव प्रसाद यादव, आनंद तिवारी,चिंतामणि सिंह , रंगदेव सिंह ,मनोज यादव ,रजनीश द्विवेदी,लक्ष्मी बंसल, नागेंद्र जयसवाल, दिलीप राठिया,रामचरण साकेत प्रमुख रुप से उपस्थित रहे। बिहारी लाल गुप्ता की रिपोर्ट