enewsmp.com
Home सीधी दर्पण गुरु पूर्णिमा पर प्रधानमंत्री आवास के साथ आश्रम विद्यालयों में होगा पौधरोपण

गुरु पूर्णिमा पर प्रधानमंत्री आवास के साथ आश्रम विद्यालयों में होगा पौधरोपण

सीधी(ईन्यूज एमपी)-मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल नामदेव धोटे ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर 24 जुलाई 2021 को जिले के समस्त विकासखण्ड अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों, शासकीय विद्यालय, आश्रम, छात्रावास और पंचायत भवनों में पौधरोपण का कार्य किया जाएगा। उन्होंने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को निर्देशित किया है कि अंकुर अभियान अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यानुसार हितग्राहियों को पौधे उपलब्ध कराया जाकर पौधरोपण किया जाना सुनिश्चित करें।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धोटे ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण एवं संवर्धन हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। प्रकृति के संतुलन को बनाये रखने के लिए सभी को अपने आसपास पौधे लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधरोपण के लिए सबसे उपयुक्त वर्षा का समय होता है, इस समय पौधरोपण करने से पौधों के जीवित बचने की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में पौधरोपण के लिए पहल की गई है, उनके द्वारा प्रत्येक दिन पौधरोपण किया जाता है। हमारा उद्देश्य केवल पौधों को लगाना ही नहीं, बल्कि उनकी रक्षा करने का भी होना चाहिए। उन्होंने बताया कि पौधों की सुरक्षा को देखते हुए प्रत्येक प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही के घर में फलदार पौधों के रोपण की पहल की गई है।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर 24 जुलाई को विकासखण्ड कुसमी एवं मझौली में 5 हजार तथा रामपुरनैकिन, सिहावल एवं सीधी में 6 हजार पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Share:

Leave a Comment