enewsmp.com
Home सीधी दर्पण आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने शिक्षामंत्री एवं आदिमजाति कल्याण मंत्री से की मुलाकात, मांगों का सौंपा ज्ञापन

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने शिक्षामंत्री एवं आदिमजाति कल्याण मंत्री से की मुलाकात, मांगों का सौंपा ज्ञापन

सीधी(ईन्यूज एमपी)- - आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की प्रांतीय बैठक 19 जुलाई को भोपाल में प्रांताध्यक्ष पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें प्रमुख रूप से संघ को मजबूती प्रदान करने के लिए आजीवन सदस्यता बढाए जाने पर जोर दिया गया साथ ही सदस्यता शुल्क की 50% राशि जिला अध्यक्षों को हस्तांतरित की गई । कोविड महामारी के समय में कोविड अथवा अन्य कारणों से दिवंगत हुए प्रत्येक आजीवन सदस्यों के आश्रित को बीस-बीस हजार रुपए के चेक जिला अध्यक्षों के माध्यम से दिए गए। कोरोना काल के इस संकट में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ अपने प्रत्येक आजीवन सदस्य एवं आम जन की सेवा में तत्पर रहा है। संघ के आजीवन सदस्यों को संघ द्वारा मृत्यु उपरांत उनके नामिनी को बीस हजार रुपये की आर्थिक सहायता की अभिनव पहल मात्र आजाद अध्यापक शिक्षक संघ म प्र द्वारा की गई है जो सतत् जारी रहेगी। बैठक पश्चात दूसरे दिन 20 जुलाई को प्रांताध्यक्ष भरत पटेल के नेतृत्व मे अध्यापक शिक्षक संवर्ग की विभिन्न समस्याओं के संबंध में शिक्षामंत्री इंदर सिंह परमार, आदिमजाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह, प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी से मिलकर अध्यापक शिक्षकों से संबंधित समस्याओं का ज्ञापन सौंपकर निराकरण हेतु चर्चा की गई जिसमें 80% मांगो पर शिक्षामंत्री द्वारा सहमति जताई जाकर शीघ्र आदेश जारी कराए जाने की बात कही गई। आदिमजाति कल्याण मंत्री को भी ज्ञापन सौंपा जाकर समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की गई जिसमें आदिमजाति कल्याण मंत्री द्वारा आश्वस्त किया गया कि मांगों का निराकरण शीघ्र किया जायेगा।साथ ही आजाद अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा आदिमजाति कल्याण विभाग अंतर्गत आने वाले शिक्षकों का संविलियन शिक्षा विभाग में किए जाने की मांग की गई ताकि समस्याओं का स्थायी समाधान हो सके जिसमें नीतिगत निर्णय की बात आदिमजाति कल्याण विभाग मंत्री द्वारा कही गई। इसके अतिरिक्त अध्यापक शिक्षक संवर्ग की समस्याओं-
12 वर्ष सेवा के पूर्ण कर चुके अध्यापक शिक्षक संवर्ग के क्रमोन्नति के आदेश शीघ्र जारी करने ,अनुकंपा नियुक्ति मे 21 वर्ष आयु के स्थान पर 18 वर्ष करने, साथ ही विगत वर्षो मे दिवंगत सभी साथियों के परिजनों को अनुकंपा शीघ्र दिए जाने,
अध्यापक शिक्षक संवर्ग की आपसी वरिष्ठता सूची का शीघ्र निर्माण व प्रकाशन होने, आदिम जाति कल्याण विभाग में शिक्षकीय कार्य कर रहे शिक्षकों को शिक्षा विभाग में मर्ज किए जाने, प्रशासनिक पदों के लिए आयोजित परीक्षाओं में अध्यापक शिक्षक संवर्ग के कर्मचारियों को समान अवसर दिए जाने, आदिमजाति कल्याण विभाग मे अनुकंपा और सातवें वेतन के एरियर राशि के भुगतान के विभागीय आदेश शीघ्र जारी किए जाने, वर्ष 2020 की लंबित व वर्ष 2021 की वेतनवृद्धि का लाभ अविलंब दिये जाने के साथ ही केंद्र के समान महंगाई भत्ता दिए जाने संबंध में बिंदुवार विस्तृत चर्चा हुई जिसके सकारात्मक परिणाम शीघ्र प्राप्त होंगे। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल में भरत पटेल प्रांताध्यक्ष, हरीश मिश्र प्रांतीय सचिव, विजय तिवारी प्रांतीय उपाध्यक्ष, शांति ताम्रकार प्रांतीय प्रवक्ता,जवान सिंह बरिया, राधेश्याम राजपूत, ओंकार सिंह, के के आर्य , दीनानाथ चौधरी सचिव जबलपुर, डीके विश्वकर्मा संभागीय अध्यक्ष जबलपुर, प्रकाश शुक्ला संभागीय अध्यक्ष उज्जैन, दर्शन सिंह ओड संभागीय अध्यक्ष भोपाल, राजेश राजावत संभागीय अध्यक्ष चंबल, जिलाध्यक्ष मनीष शर्मा भोपाल, तेग बहादुर रायसेन, रामेश्वर यादव विदिशा, विश्वासराज शुक्ला अनूपपुर, दिलीप भूरिया झाबुआ, देवेन्द्र दीक्षित डिंडोरी, शिवनाथ मिश्र खंडवा, दिनेश मंडलोई शाजापुर,पदम सिंह मीणा श्योपुर ,श्याममीणा मंदसौर, संतोष मालवीय इंदौर, रामाश्रय पटेल सतना, सरिता शर्मा ग्वालियर, संग्राम सिंह तोमर मुरैना आदि पदाधिकारी कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए सम्मिलित हुए।

Share:

Leave a Comment