enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अब माल भाड़ा बढ़ाने की तैयारी में ट्रक आपरेटर, जारी किए खर्च के आंकडें.....

अब माल भाड़ा बढ़ाने की तैयारी में ट्रक आपरेटर, जारी किए खर्च के आंकडें.....

इंदौर(ईन्यूज एमपी)- डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान ट्रक संचालक अब माल भाड़ा बढ़ाने की तैयारी कर रहे है। एसोसिएशन ने सभी एकजुट करने और एक जैसा किराया लेने के लिए उन्होंने विस्तृत आकड़ा जारी किया है, जिसमें एक किलोमीटर की दूरी करने वाले 14 पहिया ट्रक की लागत 66 रूपये आ रही हैं। इसलिए सब लोग एक जैसा किराया ले।

इंदौर ट्रक आपरेटर्स एंड ट्रांसपोटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएल मुकाती ने बताया पहले लाकडाउन और फिर डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्वि से हम लोगों की कमर ही टूट गई है। जिससे सभी लोग परेशान है। हम लोगों ने इस बारे में अपने खर्च का आंकलन कर प्रति किलोमीटर निकाले जाने वाला खर्च निकाला तो यह करीब 66 रूपये निकला है। इसमें ट्रक की किश्तें भी शामिल है। अब हमने सभी ट्रक आपरेटर साथियों से अनुरोध किया है। कि वे इससे कम किराया न ले। अभी भी कुछ संचालक कम किराए में ही चला रहे है। जिससे उन्हें घाटा हो रहा है।


आरटीओ बेरियर और पुलिस का खर्च ढाई रूपये

मुकाती ने बताया कि हमने जो खर्च जोडे है, उसमें आरटीओ के बेरियर पर होने वाली वसूली और पुलिस द्वारा की जाने वाली वसूली भी शामिल है। जो करीब ढाई रूपये प्रतिकिलोमीटर हो गई है। अगर यह बंद हो जाए ताे हमें लागत ढाई रूपये कम पड जाए। इस खर्च में हमने डीजल, टोल टैक्स, मैंटेनेंस, बीमा, रोड टैक्स, नेशनल परमिट, टायर खर्च, ड्रायवर-क्लीनर का खर्च, फायनेंस का खर्च भी जोड़ा है। अगर किसी ट्रक मालिक की गाड़ी फायनेंस नहीं है, तो उसे लागत करीब 55 रूपये आ रही है।



इतना ले रहे किराया

मुकाती ने बताया कि हम लोग अभी प्रति किलो 1.43 रूपये का भाड़ा ले रहे है। उसमें भी आते समय अगर गाड़ी में क्षमता से कम माल आ जाता है, तो हमें नुकसान हो जाता है। हमारे कई साथियों ने कंपनियों से अनुबंध कर रखे है। वे काफी नुकसान में है, वे अभी भी डीजल के भाव 78 रूपये के हिसाब से ही भाड़ा ले रहे है, जिससे नुकसान हो रहा है।

Share:

Leave a Comment