enewsmp.com
Home सीधी दर्पण वेक्सीनेशन महा-अभियान के तहत सीधी में निरंतर जारी है टीकाकरण......

वेक्सीनेशन महा-अभियान के तहत सीधी में निरंतर जारी है टीकाकरण......

सीधी(ईन्यूज एमपी)-वेक्सीनेशन महाअभियान के तहत जिले में निरंतर टीकाकरण कार्य जारी है। वेक्सीन सेंटर पर आमजनों की भीड़ और उत्साह को देखते हुए जिले में वेक्सीन उपलब्धता अनुसार भेजी जा रही है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नागेंद्र बिहारी दुबे ने बताया कि सोमवार को जिले में 24 वेक्सीन सेंटर पर टीकाकरण हुआ तथा प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 6 हजार से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। कुछ केन्द्रों में देर शाम तक टीकाकरण जारी था। डॉ. दुबे ने कहा कि प्रति मंगलवार और शुक्रवार को बच्चों और गर्भवती माताओं का टीकाकरण होने से कोविड वेक्सीन नहीं लगाई जायेगी। अतः आमजन मंगलवार एवं शुक्रवार को सेंटर पर न जाएं और असुविधा से बचें। उन्होंने बताया कि जिले में 19 जुलाई 2021 की स्थिति में भारत सरकार के कोविन पोर्टल पर एंट्री के अनुसार अब तक दो लाख 85 हजार से अधिक डोज लगाये जा चुके है। दो लाख 51 हजार व्यक्तियों को प्रथम डोज तथा 32 हजार से अधिक लोगों को दोनों डोज लगाए जा चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि जिले के समाजिक संगठन, एनजीओ, कोरोना वालेंटियर, पंचायतीराज का अमला आदि के सतत सहयोग से आमजन नजदीकी सेंटरों पर सुविधाजनक रूप से टीका लगवा रहे है। विदित हो कि कोविशिल्ड का पहला टीका लगने के बाद दूसरा टीका 84 से 112 दिन के बीच में लगाया जा रहा है और कोवेक्सीन का दूसरा डोज 28 से 42 दिन के दौरान लगाया जा रहा है।

Share:

Leave a Comment