सीधी (ईन्यूज एमपी)-पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा आवश्यक रूप से लगाये यह समय की मांग है। उक्त विचार विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने आज ग्राम पोखरा में आयोजित तेंदूपत्ता संग्राहक सम्मेलन एवं हरियाली महोत्सव में व्यक्त किये। श्री पटेल ने आगे कहा कि पिछले दिनों हम सभी ने कोरोना महामारी के रूप में जो संकट आया उसके हम सभी साक्षी हैं कि किस प्रकार प्राणवायु ऑक्सीजन के लिए लोग भटकते रहे और उसके अभाव में अनेकों लोग असमय काल कवलित हुए। श्री पटेल ने कहा कि आज हम सभी के सामने सबसे बड़ी चुनौती पर्यावरण एवं वन संपदा की रक्षा करने की है आने वाली पीढ़ी को हम स्वच्छ वातावरण दें। यह हम सभी की प्राथमिकता होना चाहिए। उन्होंने आव्हान किया कि इस वर्षा काल में हम सभी एक पौधा लगाएं और उससे बड़ा करने की नैतिक जिम्मेदारी भी लें। पोखरा क्षेत्र के तेंदूपत्ता संग्राहक सम्मेलन में वर्तमान वर्ष के तेंदूपत्ता श्रमिकों को संग्रहण भुगतान की धनराशि दो करोड़ 68 लाख रुपये वितरित किए गए। साथ ही वर्ष 2018 एवं 2019 के तेंदूपत्ता श्रमिकों को बोनस की राशि करीब 76 लाख रुपये वितरित किये गए। गिरते बारिश में ग्रामीण जन कार्यक्रम में उपस्थित रहकर हर्षोल्लास से भरपूर रहे प्रकृति ने पानी बरसाया । इस अवसर पर वनमंडला अधिकारी श्री क्षितिज कुमार ने वन मंडल से संबंधित कार्यों की जानकारी से अवगत कराया। श्री कुमार ने बताया कि तेंदूपत्ता संग्राहकों की राशि कोरोना काल में उनके खातों में ही पहुंचा दी गई। वन मंडल वनों की रक्षा एवं उसके संवर्धन के लिए निरंतर ग्रामीण जनों को प्रेरित कर रहा है। उल्लेखनीय है कि कई दिनों से बारिश नहीं होने से क्षेत्र के किसान चिंता ग्रस्त थे। उम्मीद है कि आज की बारिश से किसानों की पानी की समस्या दूर होगी। गिरते पानी में हरियाली महोत्सव का आनंद ही आल्हादित करने वाला रहा। ग्रामीणों के साथ सावन के लोक गीत गाते हुए पौधरोपण करते रहे और आनंद मनाते रहे। श्री पटेल ने कहा की वन मंडल सीधी के द्वारा पारदर्शिता के साथ तेंदूपत्ता संग्रहण एवं उसकी राशि के वितरण का कार्य किया गया,जो कि सराहनीय है। कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य श्री नरेंद्र सिंह भंवर,पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री अवध लाल सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। ---