enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल ने जिला योजना समिति की बैठक में उठाये जनहित के विभिन्न मुद्दे

सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल ने जिला योजना समिति की बैठक में उठाये जनहित के विभिन्न मुद्दे

सीधी (ईन्यूज एमपी)-कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के चलते स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाया जाए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
उक्त विचार विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने आज जिला योजना समिति सीधी की बैठक में कही।
श्री पटेल ने जनहित से जुड़े हुए विभिन्न विषयों पर जिला प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि सीधी जिले में विद्युत की अघोषित कटौती की जा रही है। इससे किसान ,नौजवान एवं आमजन बुरी तरह से प्रभावित व परेशान हैं।
विधायक श्री पटेल ने प्रभारी मंत्री से इस संबंध में जनहित में व्यवस्था देने का आग्रह कर अघोषित कटौती को बंद करने को कहा। इस पर प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह जी ने कार्यपालन अभियंता मध्य प्रदेश विद्युत मंडल को निर्देशित कर अघोषित कटौती की जा रही है, इस संबंध में पूछा इस पर विद्युत मंडल डी ई ने कहा कि लिखित आदेश नहीं है, निर्देश है।
इस पर प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर से कहा की व्यवस्था में सुधार लाइए।
श्री पटेल ने प्रभारी मंत्री को बताया की जले हुए ट्रांसफार्मर को वर्तमान में सतना स्टोर से लाया जा रहा है इससे अनेक बार ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं होने से खाली गाड़ी आती है इससे समय एवं धनराशि का अपव्यय हो रहा है। वैकल्पिक स्टोर सीधी में पूर्ववत व्यवस्था थी उसे पुनःलागू करने का अनुरोध किया।
इस पर प्रभारी मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीधी में वैकल्पिक स्टोर बनाया जाए।
विधायक श्री पटेल ने कहा कि शासन के आदेशानुसार जिले के जरूरतमंद वंचित वर्ग के सदस्यों को निशुल्क पाँच माह का खाद्यान्न कोरोना काल में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गरिमा अनुरूप से प्रत्येक गरीब को पाँच किलो वितरित किया जाना था।
इसे पूर्ण रूप से वितरित नहीं किया गया,जिससे कई गरीब खाद्यान्न के लिए अभी भी भटक रहे हैं।
इस पर प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को निर्देशित किया कि जरूरतमंदों को उनके हक का खाद्यान्न वितरित किया जाए।
-----

Share:

Leave a Comment