enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जनता को छलने का काम बंद करो..... कमलेश्वर पटेल

जनता को छलने का काम बंद करो..... कमलेश्वर पटेल

सीधी (ईन्यूज एमपी)-आखिरकार सीधी जिला प्रशासन लोगों को किये गये वादे से मुकर गया जिसके अनुसार जिला प्रशासन को एक सप्ताह के भीतर विदयुत समस्या को दूर करना था। अभी भी विद्युत की अघोषित कटौती जारी रहने से किसान, नौजवान एवं जन सामान्य गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे है। सरकार भरपूर बिजली उपलब्ध होने दावा भर कर रही है और बिजली को काटकर परेशान भी कर रही है। ऐसी अजीबोगरीब स्थिति में जिले और प्रदेश को लाकर खड़ा कर दिया है।
विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने बताया कि सिहावल विधानसभा क्षेत्र सहित सीधी जिलें में पिछले पांच महीने से अघोषित विद्युत कटौती एवं बढ़े हुए मनमाने तरीके के बिल दिए जा रहे हैं। जनता को विद्युत बिल से करंट लग रहा है।
श्री पटेल ने का शासन के स्पष्ट आदेश-निर्देश है कि 24 घंटे घरेलू कार्य हेतु एवं 10 घंटे कृषि कार्य के लिए बिजली उपलब्ध कराई जाए। करोड़ों रुपए खर्च करके फीडर सेपरेशन कर विद्युत पंप कनेक्शनों को अलग कर चुके हैं। ऐसी स्थिति में न ही घरेलू फीडर की सिंगल फेसिंग से घरेलू उपभोक्ताओं को अघोषित विद्युत कटौती का सामना करना पड़ रहा है । वहीं किसानों को भी कृषि कार्य के लिए बिजली उपलब्ध नही हो रही है। विंध्य क्षेत्र की मुख्य फसल धान की रोपाई का समय आ गया है वर्षा कम होने से किसान परेशान हैं,ऐसी परिस्थिति में सिंचाई कार्य के लिए विद्युत उपलब्ध नहीं करा कर अमानवीय एवं अनैतिक व्यवहार किया जा रहा है जो कि असहनीय है।
श्री पटेल ने कहा कि विद्युत समस्याओं के संबंध में पिछली 31 मई को सीधी में कलेक्टर कार्यालय के सामने , बाबा साहेब डा बी आर अंबेडकर जी की मूर्ति के पास नौतपा में अनशन किया गया था और गत 2 जुलाई को अनिश्चितकालीन धरना देकर शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया । खेद है कि विद्युत की समस्या सुधारने की बजाए और बिगड़ गई है। विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा बिना सूचना के अनेक गांवों की बिजली बंद कर दी गई ग्रामीणजन अंधेरे में रह रहे हैं।

Share:

Leave a Comment