enewsmp.com
Home सीधी दर्पण आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की असली लड़ाई एटक लड़ रही है : कामरेड हरिद्वार सिंह

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की असली लड़ाई एटक लड़ रही है : कामरेड हरिद्वार सिंह

सीधी(ईन्यूज एमपी)- आंगनबाड़ी यूनियन एटक का जिला सम्मेलन जिला मुख्यालय स्थित जवाहर भवन (स्व उषा मिश्रा हाल ) में दिनांक 11जुलाई रविवार को म प्र एटक यूनियन के अध्यक्ष काम हरिद्वार सिंह के मुख्य अतिथि , काम आनंद पांडेय , एवं आंगनबाड़ी यूनियन एटक की प्रदेश महासचिव विभा पांडेय और काम माधव पांडेय के विशिष्ट अतिथि के उपस्थित में सम्पन्न हुआ ! सम्मेलन हाल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कामरेड हरिद्वार सिंह ने कहा कि मप्र मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के हक की असली लड़ाई एटक यूनियन ही लड़ रही है !काम हरिद्वार सिंह ने आगे कहा कि देश के अंदर केन्द्र में बैठी मोदी सरकार सिर्फ और सिर्फ उद्योग पतियों की हिमायती हैं ! उसे देश के सर्वहारा वर्ग से कोई लेना-देना नहीं है ! आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का मानदेय इतना कम है कि इनको अपना परिवार चलाना कठिन है , लेकिन ये सरकार उद्योग पतियों का लाखों करोड़ों रुपए तो माफ कर देती है पर जमीन पर भूखे प्यासे काम करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,ऊषा , आशा जैसे लोगों को संतोष जनक मानदेय देने को तैयार नहीं है ! देश के अंदर कोरोना काल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ , सहायिकाओं ने जिस मुस्तैदी से काम किया ,कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए संसाधन तक उपलब्ध नहीं करा पायी !आज देश की आर्थिक स्थिति वद से वदतर हो गई है इसके लिए मोदी सरकार की आर्थिक एवं करपोरेट नीतियां जिम्मेदार है ! कामरेड आनंद पांडेय ने कहा केंद्र सरकार में बैठी मोदी सरकार सिर्फ जुमलों के सहारे चल रही है , देश की जनता को इन्हीं जुमलों में उलझकर मुख्य समस्या से ध्यान भटकाना चाहती है ! काम विभा पांडेय ने कहा पुरववती कमलनाथ सरकार ने कार्यकर्ताओं की 1500/रुपए कटौती कर दी गई , जिसके खिलाफ आंगनबाड़ी यूनियन एटक दारा माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर अपनी लड़ाई लड रही है ! इसी तरह से मोबाइल से पोषड आहार टेक मामलों लड़ाई लड़कर कर जीत हासिल की है !हम अपने अधिकारों के संघर्ष करते रहे गे ! अनीता सिंह ने कहा यदि हम इसी तरह से संघर्ष करते रहे गे तों मुझे अपने अधिकार मिलने से कोई रोक नहीं सकता है ! सावित्री तिवारी ने कहा जिस तरह से मप्र के अंदर विभा पांडेय के नेतृत्व में सरकार से लड़ाई सुरू की गई है हमें विश्वास है कि हम जीते गे ! उक्त सम्मेलन को काम माधव पांडेय , रानी दि्वेदी , अनीता सिंह , संतोष वर्मा एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने संवोधित किया ! उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन प्रियंका मिश्रा ने किया और आभार रानी दि्वेदी ने व्यक्त किया ! सम्मेलन में पदाधिकारियों का निर्वाचन सम्पन्न कराया गया ! उक्त निर्वाचन में अध्यक्ष रानी दि्वेदी , जिला सचिव अनीता सिंह , कोषाध्यक्ष कुशुम सिंह परिहार , कार्यकारी अध्यक्ष मधू जयसवाल , उपाध्यक्ष मे क्रमश विभा पांडेय , सुनीता सिंह , संतोष वर्मा , सावित्री तिवारी , सुनीता त्रिपाठी , सुनीता जयसवाल , संयुक्त सचिव में क्रमशः आशा दीवान , मुन्नी द्विवेदी ,डाली सिंह , संजीता सिंह अन्नू सिंह को चुना गया !

Share:

Leave a Comment