enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी-आकाशीय बिजली गिरने से बृद्ध एवं बैल की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग....

सीधी-आकाशीय बिजली गिरने से बृद्ध एवं बैल की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के खड्डी चौकी अंतर्गत इटहा गांव में रविवार की दोपहर में आकाशीय विजली गिरने से 49 वर्षीयबृद्ध पंचतीर्थी बैस एवं एक बैल की मौत हो गई।अचानक घटी इस घटना से परिजनों में हड़कम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन भेज दिया। रविवार की दोपहर में तेज आधी के साथ गरज तड़क के साथ बरसात शुरू हो गया। घर में पानी को गिरने से रोकने के लिए इटहा गांव के बृजवासी वैस की पत्नी घर के पास में लगे पेड़ के नीचे बैठी थी। उसी दौरान गिरी आकाशीय विजली की चपेट में आ गयी।

तेज आवास सुनकर घर वाले जब पेड़ के पास गये तो पंचतीर्थी अचेत होकर पड़ी हुई थी। जांच पड़ताल करने पर देखा तो शरीर ठंडा पड़ चुका था। अचानक घटी इस घटना से परिजनों में हड़कम मच गया। वृद्ध अपने चार परिवार में सबसे छोटि थी और घर पर रहकर मजदूरी का काम करती थी। घटना की जानकारी मिलने पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जूट गई। ग्राम समाजसेवी अशोक सिंह बघेल ने उच्चाधिकारियों को सूचना देकर प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।

Share:

Leave a Comment