सीधी (ईन्यूज एमपी)-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० बी. एल. मिश्रा के द्वारा जानकारी दी गई कि सीधी जिले में मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु को नियंत्रित करने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत 14 जुलाई बुधवार को रक्त की अल्पता वाली गर्भवती महिलाओं के लिए शासन के निर्देशानुसार आयरन सुक्रोज शिविर आयोजित किए जाये। गर्भवती महिलाओं के जीवन की सुरक्षा के लिए उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन, समय पर रेफर एवं ट्रांसपोर्टेशन हेतु वाहन व्यवस्था के साथ जिले के अंतर्गत रक्ताल्पता वाली गर्भवती महिलाओं को पूर्व की तरह चिन्हित कराया गया है। मातृ मृत्यु का सबसे बड़ा कारण खून की कमी अर्थात एनीमिया का होना है इसलिए एनीमिया को दूर करने के लिए अभियान के रूप में समस्त चिन्हित एनेमिक गर्भवती महिलाओं को आयरन सुक्रोज की खुराक जिला अस्पताल, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर प्रत्येक के मान से क्रमशः 120, 150, 100, 50 का लक्ष्य आवंटित करते हुए जिले में समस्त एनेमिक गर्भवती महिलाओं को एक साथ आयरन सुक्रोज चढ़ाने के लिए 5320 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए समस्त मैदानी कार्यकर्ता, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं ए एन एम, आशा सहयोगी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सेक्टर सुपरवाइजर अपने-अपने सेक्टर में कार्य का अवलोकन एवं निरीक्षण करते हुए सहयोग प्रदान करेंगे और प्रत्येक एच डब्लू सी पर 50, पी एच सी पर 100 एवं सी एच सी पर 150 तथा जिला अस्पताल पर 120 गर्भवती महिलाओं को आयरन सुक्रोज लगवाने के लिए उचित व्यवस्था बनायेगे। सभी जनमानस एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० मिश्रा ने अपील किया है कि अभियान को सफल बनाने के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान करे और अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करें।