enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *नगर सुरक्षा के दृष्टिगत कुसमी पुलिस ने ली व्यापारियों की बैठक, दुकानों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे।*

*नगर सुरक्षा के दृष्टिगत कुसमी पुलिस ने ली व्यापारियों की बैठक, दुकानों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे।*

पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):- जिले के जिला पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजू लता पटले के निर्देश पर कुसमी थाना प्रभारी आर.डी द्विवेदी के मार्गदर्शन पर एसआई रजनीश बघेल ने व्यापारियों की बैठक बुलाई गई थी। थाना परिसर कुसमी में बुलाई गई बैठक मे कुसमी नगर की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए व्यापारियों से विस्तृत चर्चा एसआई रजनीश बघेल के द्वारा की गई है। चर्चा के दौरान समस्त दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने एवं दुकानो के सामने हैलोजन बल्व लगाने के लिये पुलिस ने व्यापारियों से अपील की है। व्यापारियों की दुकानें सुरक्षित रहें इसको लेकर पुलिस ने विस्तृत चर्चा की है। वही बीते दिनों मझौली में हुई चोरी की बडी घटना के बाद कुसमी क्षेत्र के व्यापारियो मे भी डर का मौहाल बना हुआ है। जहां एस आई ने भरोषा दिलाते हुये रात्रि मे पुलिस से लगातार गस्त करने का विश्वास दिलाया है।

*दुकानो मे लगेंगें सीसीटीवी कैमरे*

कुसमी नगर अंतर्गत आने वाले समस्त व्यापारी जो कैमरा लगवा सकते हैं उन्होंने कैमरा लगाने के लिए बोल दिया है उनके घर के बाहर बड़े बल्ब दुकानों के सामने बडे हैलोजन बल्ब भी लगेगे इसके लियज समस्त दुकानों के दुकानदारो ने पुलिश की समझाइस के बाद निर्णय ले लिया है

*रात्रि गश्त के लिए रखा जाएगा गार्ड*

आपको बता दें कि व्यापारियों के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि रात्रि में दुकानों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए दो गार्ड रखे जायेगे ,जो प्रतिदिन रात्रि 10:00 रात्रि से सुबह के 5:00 बजे तक नगर भ्रमण करेंगे हर गतिविधि पर निगरानी रखेंगे और उन गार्डों के साथ पुलिस का एक बल भी रहेगा जिससे कुसमी नगर की सुरक्षा रात्रि मे होती रहेगी ,दो गार्डो का मानदेय व्यापारियों के द्वारा जमा किए राशि से किया जायेगा।आज की वैठक मे व्यापारी संघ के के प्रमुख जितेंद्र गुप्ता ,भोला प्रसाद गुप्ता, पुल्लू गुप्ता, मिश्रा संतोष गुप्ता, कामता प्रसाद गुप्ता, मनोज गुप्ता, महेश साहू ,हरिश्चंद्र जयसवाल,अनिल सोनी,सुनील गुप्ता,राजकुमार गुप्ता,संजय गुप्ता,सोनू गुप्ता,अमित श्रीवास्तव,ओम प्रकाश गुप्ता,के साथ व्यापारी उपस्थित।

Share:

Leave a Comment