enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *भुईमाड़ की पुलिस मझौली लूटकांड के आरोपियों को तलाश करने एवं जगह जगह पोस्टर लगाने पहुंची दूसरे राज्य छत्तीसगढ़*

*भुईमाड़ की पुलिस मझौली लूटकांड के आरोपियों को तलाश करने एवं जगह जगह पोस्टर लगाने पहुंची दूसरे राज्य छत्तीसगढ़*

भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)ही सीधी जिले के मझौली स्थित एक सराफा व्यापारी के प्रतिष्ठान गीता ज्वेलर्स मे हुई करोड़ों की डकैती के आरोपियों को तलाश हेतु मध्यप्रदेश के दस जिलों मे तलाश शुरू हो गई हैं, जिसके साथ ही मध्यप्रदेश राज्य के आलावा छत्तीसगढ़ राज्य मे भी सीधी जिले के भुईमाड़ थानें की पुलिस पहुंच कर तलाश शुरू कर दी हैं, घटना के दौरान सीसीटीवी में जिन अपराधियों की फोटो दिखीं हैं, उन पर पुलिस अधीक्षक सीधी के द्वारा 30 हजार का इनाम रखें हैं, जो अब 50 हजार करनें की प्रकिया की जा रही है, एवं उसी का पोस्टर लगाया गया, जहां पर सीधी पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं एसडीओपी कुशमी के मार्गदर्शन में थाना भुईमाड़ की पुलिस थानें के थाना प्रभारी एवं अन्य स्टाफ भुईमाड़ थाने के सटे छत्तीसगढ़ राज्य के कोरिया जिले में जिला कोरिया छत्तीसगढ़ राज्य के पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह साहब को थाना मझौली की डकैती की घटना के बारे में रूबरू कराकर अनुमति पश्चात, ग्राम न्यूर, कमर्जी वन क्षेत्र , कोटा डोल,बरोता, खमरोन्ध, घाघरा लाल माटी ,अकता बरा भगवानपुर ,थाना जनकपुर ,कुंवारपुर, बरेल, कठोतिया,थाना केल्हारी,थाना चर्चा थाना बैकुंठपुर मैं पंपलेट चस्पा किए गए, थाना कोटाडोल प्रभारी श्री तेजनाथ सिंह ,थाना प्रभारी केल्हारी श्री झड़ी राम बंजारी एवं बैकुंठपुर थाना प्रभारी कृष्ण कांत शुक्ला से मिलकर निगरानी बदमाश के रजिस्टर से अज्ञात आरोपी की फोटो का मिलान करते हुए तलाश की गई, जिला जेल बैकुंठपुर मैं आरोपी की तलाश रजिस्टर मुताबिक की गई ।
डीसीआरवी शाखा मैं आरोपी की तलाश एल्बम मुताबिक चस्पा तस्वीरों से स्मृति के आधार पर सक्षम अधिकारियों कर्मचारियों से पूंछ कर की गई किंतु आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल सका।, तो भुईमाड़ थाने से भुईमाड़ थाने से भुईमाड़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक आकाश सिंह राजपूत, चालाक प्रधान आरक्षक शिवप्रताप सिंह, आरक्षक अजमेर सिंह, आरक्षक लेखराज पटेल, शामिल रहे, वहीं आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य की ओर भुईमाड़ पुलिस गई हुई जहाँ पर 600 किलोमीटर की दूरी तय किये,

Share:

Leave a Comment