सीधी(ईन्यूज एमपी)- कोरोना के रोंकथाम के लिये लगाए जा रहे टीका को लगाने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी अब लापरवाही करने लगे है वैक्सीन को न तो सुरक्षित रखा जा रहा है न ही लगाने के दौरान सतर्कता वरती जा रही है और तो और जनता को टीका लगाए बिना ही टीकाकृत हो जाने का मैसेज भी भेजा जाने लगा है ऐसा ही मामला जिले के रामपुर नैकिन स्वास्थ्य केन्द्र्र के हायर सेकण्ड्री स्कूल मे बने टीकाकरण केन्द्र का सामने आया है जहां टीका लगाने वाली नर्स ने टीका को फ्रीजर से निकालकर 20 मीनट तक मुट्ठी मे रख कर हाथ को ठंडा करती रही इस दौरान टीका लगवाने पहुंचे लोगों को उनका इंताजार करना पड़ा बाद मे जब वैक्सीन खराव होने के हालात मे पहुंच गई तब टीका लगाने के लिये पंजीकृत लोगो को बुलाया गया तो लोगों ने उस वैक्सीन का टीका लगवाने से मना कर दिया जिसे कमचारी ने 38 डिग्री तापमान मे बाहर निकालकर रखे हुए थी लेकिन नर्स उसी टीके को लगाने की जिद पर अड़ी रही थक हार कर लोगों ने टीका न लगवाकर बीएमओ के पास पहुंच गये लेकिन बीएमओ लापरवाही को संज्ञान मे आने के बाद भी गम्भीरता से नही लिये वल्की षिकायत लेकर गये व्यक्ति को बघवार जाकर टीका लगवाने का सुझाव देकर खना पूर्ति कर दी। टीका करण मे लापरवाही करने की जानकारी देते हुए रामपुर नैकिन न्यायालय के अधिवक्ता प्रद्युमन प्रसाद पाण्डेय निवासी बरदैला ने इस प्रतिनिधि को बताया की बुद्धवार की दोपहर मे वे दूसरे डोज का टीका लगवाने हायर सेकण्ड्री स्कूल गया हुआ था जहां टीका करण केन्द्र मे बैठी कर्मचारी मोवाइल मे ब्यस्त थी बाहर कई लोग टीका के लिए इतजार कर रहे थे वे जव बार बार उनका ध्यान मोवाइल से हटाने की कोषिस की तव जाकर उनका पंजियन किया गया उधर टीका लगाने वाली नर्स कर्मचारी वैक्सीन की सीसी को हांथ मे लेकर खेल मे ब्यस्त रही,जब अधिवक्ता ने उन्हे भी टोका तो वे हांथ मे लिये हुए वैक्सीन को सिरेंज मे भर कर लगाने लगी तो उन्होने यह कहते हुए टोंका की आप इसे आधे घंटे से तापमान मे रखे हुए है जिससे इसका महत्व खत्म हो चुका है दूसरा वायल निकाल कर टीका लगाये तो उन्होने कहा यही टीका लगेगा लगवाना हो तो लगवाओ नही जहां षिकायत करनी हो करों कोई फर्क नही पड़ता,अधिवक्ता के लाख प्रयास के बाद भी दूसरे वायल का टीका नही लगाया गया थक हार कर अधिवक्ता बीएमओ रामपुर से आपबीती बताकर जनता के जीवन से किये जा रहे खिलवाड़ को रोकने की गुजारिस की लेकिन बीएमओ रामपुर नैकिन कोई कार्यवाही करने से असमर्थता जाहिर कर बघवार जाकर टीका लगवाने का सुझाव देने लगे तो अधिवक्ता ने बाद मे टीका लगवाने को कह कर चले गये। टीका लगा नही टीका कृत का पहुंच गया संदेष अधिवक्ता सहित दर्जन भर लोगों को टीका तो नही लगा पर उनके मोवाइलों मे टीकाकृत हो जाने का संदेष पहुंच गया है जिसे पढ़कर हर किसी को जिला प्रषासन व खण्ड प्रषासन के बद इतजामी गुस्सा आ रहा है सभी ने टीका करण अभियान को खाना पूर्ति करने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही करने की अपेक्षा के साथ जनता की जिंदगी लापरवाहो के हाथों से बचाने की गुहार जिला प्रषासन से लगाया है। देखना होगा कि सीएमएचओ और कलेक्टर इस गम्भीर मामले को लेकर कौन सा कदम उठाते है।