सीधी (ईन्यूज एमपी)-जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि प्रतिवर्ष शैक्षणिक सत्र अप्रैल माह से आरम्भ होता है। इस वर्ष कोविड संक्रमण होने के कारण प्रारम्भ नहीं हो सका। शासन ने शैक्षणिक सत्र 15 जून से आरम्भ किये जाने का निर्णय एवं 30 जून तक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण किये जाने के पूर्व में निर्देश दिये गये थे। 30 जून तक प्रवेश की कार्यवाही पूर्ण नहीं होने एवं वर्तमान में नामांकन की स्थिति को देखते हुये प्रवेश की प्रक्रिया 15 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश आयुक्त लोक शिक्षण ने दिये हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्यों को पत्र जारी कर 15 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने के निद्रेश दिए हैं। प्रवेश के समय विद्यार्थियों से उनके मोबाईल नम्बर, स्मार्ट फोन और घर में टी.व्ही है या नही आदि की जानकारी ली जा रही है। विद्यार्थी को शैक्षणिक मटेरियल उसके व्हाटसएप में भेजा जा रहा है। म.प्र. दूरदर्शन में भी शैक्षणिक कार्यक्रम प्रसारित हो रहा है। जिन विद्यार्थी के पास स्मार्ट फोन या टी.व्ही नहीं है वह पंचायत भवन में कार्यक्रम देख सकते हैं।