सीधी (ईन्यूज एमपी)-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० बी. एल. मिश्रा द्वारा बताया गया कि दिनांक 10 जुलाई 2021 को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के अंतर्गत दिनांक 1 जुलाई से 10 जुलाई तक राज्य शासन द्वारा आयुष्मान अभियान आयोजित किए जाने संबंधी निर्णय के पालन में ग्राम सभाओं में नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड का निर्माण किया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है। आयुष्मान अभियान का आयोजन स्थानीय कार्यकर्ताओं जैसे पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, पैरा लीगल वालंटियर बी. ई. ई. सेक्टर सुपरवाइजर, ए. एन.एम. बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता आदि के सक्रिय भागीदारी में पंचायत स्तर तक आयोजित किया जा रहा है। अभियान के दौरान समस्त कॉमन सर्विस सेंटर लोक सेवा केंद्र एवं ग्राम रोजगार सहायक पात्र हितग्राहियों का निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाएंगे एवं इस पर होने वाले व्यय का वहन नियम अनुसार राज्य एवं केंद्र शासन द्वारा किया जाएगा इस विशेष अभियान हेतु बनाई गई कार्य योजना अनुसार समस्त ग्राम पंचायत सचिव अभियान के नोडल अधिकारी होंगे ग्राम पंचायत की अंतर्गत छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर पंचायत भवन में एकत्रित करेंगे करेंगे और वहां सभी का निशुल्क कार्ड बनाया जाएगा।