सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के मीटर वाचक संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर शोषित मीटर वाचको को न्याय दिलाने की मांग की गई है।अपने पत्र में उल्लेख करते हुए कहा गया है की मीटर वाचको के साथ अन्याय किया जा रहा है और विगत बीस वर्षो से कार्यरत मीटर वाचक अब बेरोजगार हो गए है| पत्र में उल्लेख करते हुए मीटर वाचक संघ द्वारा बताया गया है कि मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी लिमिटेड जबलपुर द्वारा जून 2019 में निविदा प्रक्रिया द्वारा टी एस आई पी एल सिंगरौली को पूर्व मीटर वाचको को प्राथमिकता के साथ फोटो मीटर रीडिंग एवं वितरण का कार्य करने के लिए नियुक्ति की गई जिसका अनुबंध 31 मई 2021 को समाप्त हो गया किन्तु जब टी एस आई पी एल सिंगरौली को निविदा के द्वारा कार्य सौंपा गया तब भी हम लोगों को छला गया और मई 2019 में हम लोगों से फोटो मीटर रीडिंग का कार्य तो लिया गया लेकिन पारिश्रमिक का भुगतान न तो विभाग द्वारा किया गया और न ही टी एस आई पी एल कंपनी द्वारा | इसके अतिरिक्त पिछले वर्ष कोरोना काल में भी मार्च-अप्रैल 2020 का एक भी भुगतान नहीं किया गया और इस वर्ष कोविड-19 में अप्रैल- मई में लॉक डाउन होने के कारण भुगतान नहीं किया और अब कंपनी की नीतियों के कारण बीस वर्षो से कार्यरत हम लोग बेरोजगार हो गए है | मीटर वाचको की माने तो जबलपुर के आदेश क्रमांक 4625 दिनांक 30 6 2021 के तहत जिला सीधी में 1965 मानव दिवस की संख्या निर्धारित कर 7 दिवस के अंदर फोटो मीटर रीडिंग एवं वितरण का कार्य 2 माह के लिए मजदूरी दिवस के हिसाब से कराया जाना सुनिश्चित किया गया है,लेकिन उपरोक्त अनुसार मानव दिवस के कार्य आवंटन की सूचना किसी भी समाचार पत्र में नहीं निकाली गई और पूर्व में कार्यरत मीटर वाचको को बेरोजगार कर दिया गया है|