सीधी(ईन्यूज एमपी)- शासन द्वारा शुरू किये गए शैक्षणिक कार्यक्रम ‘‘क्लासरूम’’का लाभ अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को मिल सके इस और प्रयास करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीधी द्वारा जिले के समस्त सरपंच और सचिव को पत्र जारी करते हुये कहा गया है की उक्त कार्यक्रम का प्रसारण पंचायत भवनों में लगे टीवी सेट पर भी करना सुनिश्चित करे| मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी ने सभी सरपंच और सचिव को पत्र जारी करते हुये निर्देशित किया है कि विद्यार्थियों के अध्ययन की निरंतरता के लिये डीजीलेप एवं म.प्र. दूरदर्शन से विद्यार्थियों की पढ़ाई 01 जुलाई से प्रारम्भ की गई है। शैक्षिक कार्यक्रम ‘‘क्लासरूम’’ का प्रसारण प्रात: 08 बजे से 09 बजे तक 12वीं कक्षा के लिए, 09:30 बजे से 10:30 बजे तक 10वीं कक्षा का प्रसारण, प्रात: 11:30 बजे से 12:30 बजे तक 11वीं कक्षा एवं दोपहर 12:30 बजे से 01:30 बजे तक 09वीं कक्षा का प्रसारण किया जा रहा है। ऐसे विद्यार्थी जिनके पास टीवी अथवा स्मार्ट फोन नहीं है वे अपने किसी साथी के साथ पढ़ाई कर सकेगे अथवा पंचायत भवन के जाकर प्रसारण देख सकते है। उक्त कार्यक्रम के लिए सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान मे रखते हुये प्रसारण के समय पंचायत भवन उपलब्ध कराये ताकि विद्यार्थी टी.वी. के माध्यम से अध्ययन कर सके।