सीधी (ईन्यूज एमपी)- बिजली समस्याओं को लेकर अनशन पर बैठे पूर्व मंत्री व सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल द्वारा जिला प्रशासन के अनुरोध पर देर रात धरने को समाप्त कर दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा 7 दिवस के अंदर सभी समस्याओं का उचित समाधान कराने की बात कही गई है। बता दें कि पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन व वर्तमान सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल द्वारा बिजली समस्याओं को लेकर अपने समर्थकों के साथ अधीक्षण यंत्री कार्यालय के बाहर धरना दिया जा रहा था जहां उनकी मांग की थी जिले में व्याप्त बिजली की अनेक समस्याएं जिसमें जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलना, अघोषित बिजली की कटौती पर रोक, मनमाना बिजली बिल आदि अनेक समस्याएं हैं जिनका की कई बार आवेदन, ज्ञापन व शिकायत के बाद भी कोई निराकरण नहीं हुआ है, इन तमाम समस्याओं का उचित व सही निराकरण होना चाहिए। दिन भर धरने पर बैठे सिहावल विधायक के समक्ष सर्वप्रथम एसडीएम गोपद बनास द्वारा धरना समाप्त करने की अपील की गई थी लेकिन सिहावल विधायक द्वारा धरने को अनवरत जारी रखा गया एवं व्याप्त समस्याओं के निराकरण की भी मांग की गई जिसके बाद देर रात जिला कलेक्टर रवींद्र चौधरी व पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत द्वारा विधायक जी के समक्ष आश्वासन दिया गया कि उनके द्वारा रखी गई समस्त मांगों को 7 दिवस के अंदर पूर्ण किया जाएगा एवं जिले में व्याप्त बिजली समस्याओं का समुचित समाधान किया जाएगा जिसके बाद देर रात धरने पर विराम लगा है लेकिन यदि समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो यह धरना फिर से शुरू होगा।