सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विद्यार्थियों के अध्ययन की निरंतरता के लिये डीजीलेप एवं म.प्र. दूरदर्शन से विद्यार्थियों की पढ़ाई 01 जुलाई से प्रारम्भ की गई है। शैक्षिक कार्यक्रम ‘‘क्लासरूम’’ का प्रसारण प्रात: 08 बजे से 09 बजे तक 12वीं कक्षा के लिए, 09:30 बजे से 10:30 बजे तक 10वीं कक्षा का प्रसारण, प्रात: 11:30 बजे से 12:30 बजे तक 11वीं कक्षा एवं दोपहर 12:30 बजे से 01:30 बजे तक 09वीं कक्षा का प्रसारण किया जा रहा है। विभिन्न चौनलों मे म.प्र. दूरदर्शन का प्रसारण डिजियाना में 181, टाटा स्काई में 1197, हाथवे 482, नेकस्ट डिजिटल के 318 डिजीकेवल में 665, डिसटीवी में 795, वीडियोकांन मे 898, फ्रीडिस में 46, रिलायंस डिजिटल मे 390, सन टीव्ही में 648 और एयरटेल के चौनल क्रमांक 405 में म.प्र. दूरदर्शन का कार्यक्रम प्रसारित होता है। यह प्रसारण स्कूल शिक्षा विभाग के यूट्यूब चौनल विमर्श एस.ई.डी. एम.पी. पर कक्षावार विषयवार वीडियों उपलब्ध है इसे विद्यार्थी अपनी सुविधा अनुसार देख सकते है। ऐसे विद्यार्थी जिनके पास टीवी अथवा स्मार्ट फोन नहीं है वे अपने किसी साथी के साथ पढ़ाई कर सकेगे अथवा पंचायत भवन के जाकर प्रसारण देख सकते है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी ने सभी सरपंच और सचिव को पत्र जारी करते हुये निर्देशित किया है कि उक्त कार्यक्रम के लिए सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान मे रखते हुये प्रसारण के समय पंचायत भवन उपलब्ध कराये ताकि विद्यार्थी टी.वी. के माध्यम से अध्ययन कर सके।