enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी- बिजली समस्या को लेकर जिले में आक्रोश, धरने पर बैठे सिहावल विधायक.....

सीधी- बिजली समस्या को लेकर जिले में आक्रोश, धरने पर बैठे सिहावल विधायक.....

सीधी (ईन्यूज एमपी) - जिले में व्यप्त बिजली की समस्या को लेकर म.प्र. शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल आज से अनिश्चिकालीन धरने पर बैठ गए है| जिले के अधीक्षण यंत्री कार्यालय के बाहर अपने समर्थको व आम जन के साथ बैठे सिहावल विधायक ने कहा है की जिले भर मेंं जले ट्रांसफार्मर की मरम्मत करने एवं सिहावल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिजली की समस्याओं को लेकर उन्होने पहले भी चेतावनी दी थी लेकिन बार बार शिकायत के बाद भी सुधार न होने के कारण यह कदम उठाया गया है |

सिहावल विधायक ने कहा है की इन दिनों बिजली की समस्या जिले भर में बनी हुई है। कही न कहीं बिजली को लेकर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली बिल तो पर्याप्त आ रही है लेकिन घरों में रोशनी गायब है। यह एक विधानसभा नहीं बल्कि पूरे सीधी जिले भर की स्थिति है। मनमानी का आलम यह है की एक ही महीने की तीन से चार चार बिले एक ही व्यक्ति के नाम पर जारी की जा रही है और भुगतान न होने पर बिजली के कनेक्सन काटे जा रहे है| उन्होने आगे कहा की आम आदमी अभी लॉक डाउन से उबर रहा है लोगो के पास खाने के पैसे नही है लेकिन वर्तमान सरकार के नुमाइंदे लोगो को परेशान करने में लगे हुये है, जबकि हमारी सरकार ने अपने कार्यकाल में लोगो को सस्ती बिजली मुहैया करायी थी बावजूद इसके वर्तमान मुख्यमंत्री द्वारा कंही एकाद जगह बिजली कनेक्सन काटने पर कहा था की मै खुद खम्भे में चढ़कर बिजली कनेक्सन जोडूगा लेकिन वर्तमान के हालत कुछ और ही है इसलिए जब तक शासन से कोई उचित समाधान नही हो जाता है यह धरना जारी रहेगा ।

उल्खेखनीय है कि अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस समस्या के मिसाल बने हैं वाकई इन दिनों समूचे सीधी जिले में बिजली की समस्या आम हो चुकी है चाहे सत्ता हो या विपक्ष हर कोई बिजली की समस्या से ग्रसित है उन्होंने भाजपा विधायकों पर इशारा करते हुए बार किया है कि उनकी मजबूरी हो सकती है उन्हें मंत्री बनना है या सत्ता का संरक्षण करना है इस नाते वह मुखर नहीं हो रहे हैं लेकिन हमें कुछ ना चाहिए हमें तो सिर्फ जनता की सेवा सर्वोपरि है और जब तक बिजली की समस्या से आम जनों को निजात नहीं दिला सकते तब तक शांत नहीं बैठूंगा इस तरीके के अनिश्चितकालीन आंदोलन अनवरत जारी रहेगें ।


सिहावल विधायक के साथ आज धरने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिंतामणि तिवारी लाल चंद गुप्ता ज्ञानेंद्र द्विवेदी , अशोक वर्मा , विनय सिंह वीनू , आनंद मंगल सिंह , करुणानिधि द्विवेदी ( संदीप परौहा) के अलावा अन्य नेता गण मौजूद रहे ।

Share:

Leave a Comment